नयी दिल्ली, 16 जनवरी । केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि इस साल से हज पर कोई सब्सिडी नहीं होगी।
नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि हज पर सब्सिडी की व्यवस्था खत्म किए जाने के बावजूद साल 2018 में 1.75 लाख भारतीय मुसलमान हज पर जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने भारत से पानी के जहाज के जरिए हज यात्रा फिर से आरंभ करने को सैद्धांतिक रूप से सहमति प्रदान कर दी है और दोनों देशों के अधिकारी इससे जुड़े तौर-तरीकों को अंतिम रूप देंगे।attacknews.in
नकवी ने कहा, ‘‘यह अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण के बिना और गरिमा के साथ सशक्तीकरण की हमारी नीति का हिस्सा है।’’ इस साल की शुरुआत में नकवी ने कहा था कि केंद्र सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक हज सब्सिडी खत्म करेगी।
नकवी ने कहा था, ‘‘2012 में कांग्रेस सरकार के समय उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने निर्देश दिया था कि हज सब्सिडी को खत्म किया जाए। ऐसे में नयी हज नीति के तहत समिति की सिफारिशों के अनुसार हमने हज सब्सिडी को धीरे-धीरे खत्म करने का फैसला किया है।’’attacknews.in