Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / भारत में पहली बार कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों में आयी गिरावट; देश में अब तक 12,82,216 लोग स्वस्थ हो चुके हैं attacknews.in

भारत में पहली बार कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों में आयी गिरावट; देश में अब तक 12,82,216 लोग स्वस्थ हो चुके हैं attacknews.in

नयी दिल्ली 05 अगस्त ।देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की दर 67.19 पर पहुंचने से> पहली बार सक्रिय मामलों में गिरावट आयी है और इनकी संख्या अब 5,86,244 रह गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 51,706 लोग स्वस्थ हुए तथा 857 की मृत्यु हुई। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 54 की कमी आयी। ऐसा पहली बार हुआ है कि सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी।

मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 67.19 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है। देश में अब तक 12,82,216 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 39,795 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,509 मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 19,08,255 पर पहुंच गयी।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 4,866, तमिलनाडु में 1546, कर्नाटक में 623 और मध्य प्रदेश में 530 सक्रिय मामले कम हुए हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक 2727, असम में 1887, उत्तर प्रदेश में 1031 और तेलंगाना में 860 सक्रिय मामले बढ़े हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 4,866 कम होने से सक्रिय मामले 1,42,458 रह गये तथा 300 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 16,142 हो गया। इस दौरान 12,326 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,99,356 हो गयी। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 2727 बढ़ने से सक्रिय मामले 79,104 हो गये हैं। राज्य में अब तक 1,604 लोगों की मौत हुई है तथा कुल 95,625 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 623 घटी है और यहां अब 743,854 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 110 बढ़कर 2704 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 69272 लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 1546 घटकर 55,152 रह गये हैं तथा 4349 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 2,08,784 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मरीजों की संख्या 1031 बढ़ी है जिससे 41,222 सक्रिय मामले हो गये हैं तथा इस महामारी से 1817 लोगों की मौत हुई है जबकि 57,271 मरीज ठीक हुए हैं। देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 22,315 सक्रिय मामले हैं तथा 1,785 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 56,884 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों में इसके बाद बिहार का स्थान है , जहां यह संख्या 21,093 हो गयी है। राज्य में 347 लोगों की मौत हुई है जबकि 40,348 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 19,568 सक्रिय मामले हैं और 576 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 50,814 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 14,690 हो गये हैं तथा 2,533 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 48,376 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गयी है और यहां मरीजों की संख्या दिन ब दिन घटती हुई 10 हजार से नीचे आ गयी है। राजधानी में सक्रिय मामले घटकर 9,897 रह गये हैं। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4033 हो गयी है तथा अब तक 1,25,226 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 912, राजस्थान में 732, पंजाब में 462, हरियाणा में 448, जम्मू-कश्मीर में 417, ओडिशा में 216, झारखंड में 128, असम में 115, उत्तराखंड में 95, केरल में 87, छत्तीसगढ़ में 69, गोवा में 60 पुड्डुचेरी में 58, त्रिपुरा में 30, चंडीगढ़ में 20, हिमाचल प्रदेश में 14 , अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 12, लद्दाख और मणिपुर में सात-सात, मेघालय और नागालैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें …

भारत में तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या,देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके …

भारत सरकार ने आम जनता को दे दी नई सुविधा;अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे किसी भी लैब में कोरोना टेस्ट attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 …

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें …