नईदिल्ली 21 मार्च। डेटा चोरी के मामले में फंसी फेसबुक पर भारत के कानून एवं न्याय और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि सोश्ाल मीडिया जिसमें फेसबुक भी शामिल है, का दुरुपयोग अगर चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया गया तो सहन नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि फेसबुक इस बात को गाठ बांध ले कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने एक खबर का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया कि कांग्रेस का कैंब्रिज एनालिटिका से प्रेम क्यों है? कांग्रेस इसका उपयोग क्यों कर रही है? इस संगठन की राहुल की सोशल मीडिया प्रोफाइल में क्या भूमिका है? क्या कांग्रेस अब चुनाव जीतने के लिए डेटा चोरी का इस्तेमाल करेगी? क्या सेक्स, स्लीज और फेक न्यूज के रास्ते को अपनायेगी जैसा कि कैंब्रिज एनालिटिका ने किया?
इसके आगे प्रसाद ने कहा कि अभी राहुल गांधी की ट्विटर फ़ॉलोवर काफी बढ़े हैं. फेक फॉलोवर बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है. पीएम कहते हैं कि डिजिटली कनेक्ट रहें और फिजिकली कनेक्ट रहें. लेकिन यह ऐसा नहीं कर रहे हैं.attacknews.in
दरअसल इस सोशल मीडिया साइट पर ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका के साथ साठगांठ करने का आरोप है. इसके साथ ही इस कंपनी पर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लग रहा है. डेटा लीक मामले में फंसने के बाद फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग और कंपनी के निवेशकों को पिछले 48 घंटे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.attacknews.in