Home / तकनीक और तकनीकी / भारत ने खरीदे रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम, अमेरिका और पाकिस्तान हुए चिंतित attacknews.in
attacknews.in
नरेन्द्र मोदी- व्लादिमीर पुतिन

भारत ने खरीदे रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम, अमेरिका और पाकिस्तान हुए चिंतित attacknews.in

नईदिल्ली 5 अक्टूबर । अरबों डॉलर के रक्षा सौदों की उम्मीद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं । पुतिन के इस भारत दौरे पर अमेरिका के साथ साथ चीन और पाकिस्तान की भवें भी तन सकती हैं.
राष्ट्रपति पुतिन और कई रूसी वरिष्ठ मंत्रियों की भारत यात्रा से पहले रूसी सरकार ने बताया कि इस दौरे का मुख्य एजेंडा होगा एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के लिए पांच अरब डॉलर का रक्षा समझौता. भारत अमेरिकी प्रतिबंधों का जोखिम उठाते हुए यह मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम रूस से खरीद रहा है।

अमेरिका ने अपने दुश्मन देशों को प्रतिबंधों के जरिए दंडित करने के लिए एक कानून बनाया है जिसे संक्षिप्त में काटसा कानून कहा जाता है. इन देशों के साथ सौदे करने वाले देशों पर यह कानून लागू होता है. ऐसे में भारत रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए काटसा कानून से रियायत चाहता था जिसे अमेरिका ने खारिज कर दिया है।

भारतीय समाचार एजेंसी ने अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल डिफेंस सिस्टम समेत हथियार प्रणाली को अपग्रेड करना खास तौर से काटसा के दायरे में आता है. पिछले महीने रूस से सुखोई सु-35 फाइटर जेट और एस-400 सिस्टम खरीदने पर चीनी सेना पर अमेरिका ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे।

लेकिन बात जब भारत की आती है तो अमेरिका खुद को मुश्किल स्थिति में पाता है क्योंकि चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अमेरिका भारत के साथ नजदीकी रिश्ते कायम करना चाहता है।

पिछले महीने भारत और अमेरिका ने 2019 में संयुक्त सैन्य अभ्यास करने की घोषणा की थी और तय किया था कि संवेदनशील सैन्य जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाएगा. भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता अमेरिका है जबकि इस मामले में पहले नंबर रूस आता है. यह नया समझौता रूस के लिए बड़ी जीत और अमेरिका के लिए झटका है।

मोदी और पुतिन करीब दो अरब डॉलर वाले चार क्रीवाक- क्लास के युद्धपोत और करीब एक अरब डॉलर वाले 200 लाइट यूटिलिटी केए-226 हेलिकॉप्टरों के सौदों को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. रणनीतिक मामलों के विश्लेषक आरआर सुब्रमण्यम कहते हैं, ”यह वह वक्त है जब हमने दिखाया है कि हम अमेरिका के दबाव में आने वाले नहीं है”।

विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की बढ़ती ताकत और पाकिस्तान की तरफ से संभावित खतरों को देखते हुए भारत को एस-400 सिस्टम की जरूरत है। भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने पिछले दिनों कहा था कि एस-400 और फ्रांस से खरीदे गए 36 राफाल फाइटर जेटों से देश की सैन्य क्षमता मजबूत होगी।

पिछले साल हिमालय के एक पठार डोकलाम पर भारत और चीन के बीच सैन्य गतिरोध हुआ था. इसके अलावा भारत श्रीलंका जैसे अपने पड़ोसी देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर भी चिंतित है. चीन वहां बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

टिकटाॅक वीडियो एप्प की चीन की कंपनी बाइटडांस को अमेरिकी कंपनी ऑरेकल द्वारा खरीदने की मंजूरी, अमेरिका में होगी मुख्यालय की स्थापना attacknews.in

वाशिंगटन 20 सितंबर (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल को …

जुलाई के बाद दूसरी बार पीएम मोदी का नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकॉउंट हैक,साइबर अपराधी ने क्रिप्टो करेंसी का दान देने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली 03 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन आधिकारिक ट्वीटर अकॉउंट में से …

भारत में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की पहली पसंद बना जियो नेट: एक करोड़ ग्राहक जोड़ कर जियो टॉप पर,वोडा-आइडिया और एयरटेल से छिटके 2.68 करोड़ ग्राहक attacknews.in

नयी दिल्ली, 26 अगस्त ।लॉकडाउन में वोडा-आइडिया और एयरटेल को भारी झटका लगा है और …

टिक-टॉक ने अमेरिका में एप्प पर प्रतिबंध के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकारी आदेश के खिलाफ दायर किया मुकदमा attacknews.in

वाशिंगटन 25 अगस्त (शिन्हुआ) चीन के विवादास्पद मोबाइल ऐप टिक-टॉक ने अपनी कंपनी बाइटडांस के …

अंतरिक्ष में दिखेगी भारत की ताकत: ISRO की इकाई NSIL खुद उपग्रह बनायेगी और उपग्रह सेवा भी प्रदान करेगी,अंतरिक्ष में भारत को मिलेगा स्वामित्व का अधिकार attacknews.in

नयी दिल्ली/बेंगलुरु, 20 अगस्त । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक इकाई ‘न्यू स्पेस …