नयी दिल्ली 27 नवंबर । चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह में देश का कुल वित्तीय घाटा बजट अनुमान के 127 प्रतिशत पर पहुंच गया। अक्टूबर तक सरकार की कुल आय 7,08,300 करोड़ रुपये रही जबकि कुल खर्च 16,61,454 करोड़ रुपये का रहा, जिससे देश का वित्तीय घाटा 9,53,154 करोड़ रुपये का रहा।
वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के अंत तक देश का वित्तीय घाटा पूरे वर्ष के बजट अनुमान की तुलना में करीब 127 प्रतिशत पर पहुंच गया यानी सरकार ने पूरे साल के लिए जितने वित्तीय घाटे का अनुमान लगाया था, उससे करीब 27 प्रतिशत अधिक घाटा अक्टूबर अंत तक ही हो गया है।
अक्टूबर में कोर उत्पादन 2.5 प्रतिशत गिरा
देश में प्रमुख आठ उद्योगों की उत्पादन दर (कोर उत्पादन) अक्टूबर, 2020 में 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।
सरकार ने शुक्रवार को यहां जारी आंकडों में बताया कि सितंबर 2020 में कोर उत्पादन में 0.1 प्रतिशत की कमी आयी थी। जबकि अक्टूबर 2019 में यह आंकडा 5.5 गिरावट में प्रतिशत था।
विदेशी मुद्रा भंडार लगातार आठवें सप्ताह बढ़ा
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आठवें सप्ताह तेजी दर्ज की गयी और 20 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह ढाई अरब डॉलर अधिक बढ़कर 575 अरब डॉलर के पार पहुंच गया।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.52 अरब डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 575.29 अरब डॉलर हो गया। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आठवें सप्ताह तेजी दर्ज की गयी है।