नयी दिल्ली, 02 अगस्त । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का प्रकोप पूरे वेग पर है और राज्यों खासकर दो बड़े प्रदेशों महाराष्ट्र में नौ हजार तथा आंध्र प्रदेश में आठ हजार से अधिक नये मामले आने से रविवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18 लाख को पार कर गया।
कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ती हुई स्थिति के बीच संतोष की बात यह हो सकती है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार इजाफा होने से पूरी तरह से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 11.85 लाख के पार हो गई है।
‘कोविड19 इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 18,04,258 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है। इस प्रकार सुबह से लेकर देर रात तक 52 हजार से अधिक नये मामले आ चुके हैं। इस दौरान 39 हजार से अधिक और लोगों के संक्रमण से निजात पाने के बाद अब तक कुल 11,86,981 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 38,158 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 5,78,685 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
इस वैश्विक महामारी की चपेट में आने वाले नये मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण देश में अकेले जुलाई महीने में इस बीमारी से 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये जबकि 19 हजार से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई की सुबह कोविड-19 के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5,85,493 पर और मृतकों की संख्या 17,400 पर थी। मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,50,724 और मृतकों की संख्या 37,364 पर पहुंच गयी थी।
इससे पहले जून में 3,94,958 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुये थे जबकि 12,006 लोगों की मौत हुई थी। मई में कुल 1,55,492 नये मामले सामने आये थे। आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो कुल संक्रमितों में से 65.48 फीसदी मामले जुलाई में सामने आये हैं। महामारी से जान गंवाने वालों में 52.34 प्रतिशत की मृत्यु जुलाई में हुई है। जुलाई की शुरुआत में रोजना 18-19 हजार नये मामले आ रहे थे, वहीं अब हर दिन 55 हजार से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इस मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे स्थान पर है।
भारत में कोविड-19 बीमारी से अब तक एक दिन में सबसे अधिक 51,255 मरीज ठीक हुए,मृत्यु दर में निरंतर गिरावट जारी,2.13%पर आई:
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। 51,225 मरीजों के ठीक होने और उन्हें अस्पातल से छुट्टी मिलने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,629 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक दिन के दौरान अब तक सबसे अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस बीमारी से ठीक होने की दर अब तक की सबसे अधिक 65.44%हो गई है। इसका मतलब है कि अब कोविड-19 के अधिक से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा रही है।
केंद्र और राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा कोविड-19प्रबंधन रणनीति के समन्वित कार्यान्वयन और मरीजों के उपचार में लगे सभी स्वास्थ्य और अन्य कर्मियों तथा सभी संबंधित क्षेत्रों के कोविड-19योद्धाओं के निस्वार्थ त्याग से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या और इसके सक्रिय मामलों के बीच के अंतर में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पहली बार 10 जून 2020 को इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या इसके सक्रिय मामलों की संख्या से 1,573 अधिक हुई थी जो आज की तारीख में बढ़कर 5,77,899 हो गई है। भारत में अभी सक्रिय मामलों का ही वास्तविक भार है और वर्तमान में सक्रिय मामले कुल मामलों (5,67,730)का 32.43% हिस्सा है। सभी सक्रिय मामले अस्पतालों में और घरेलू आइसोलेशन में चिकित्सकीय देखरेख में हैं।
प्रभावी नियंत्रण कार्यनीति, बड़े स्तर पर तेजी से परीक्षण और समग्र मानक देखभाल रूपरेखा के आधार पर मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल के सफल और समन्वित कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप बीमारी से ठीक होने की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हुई है और मृत्यु दर (केस फेटलिटी रेट) को भी निरंतर कम किया जा रहा है। वैश्विक औसत की तुलना में भारत में मृत्यु दर (सीएफआर) सबसे कम 2.13% है।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशा-निर्देशों एवं परामर्शों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए कृपया नियमित रूप से
https://www.mohfw.gov.in/और @MoHFW_INDIA देखें
।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी सवाल [email protected] और अन्य सवाल [email protected] एवं @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं।
कोविड-19को लेकर यदि कोई सवाल हो तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी
https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर
उपलब्ध है।
कर्नाटक में कोरोना के 5532 नये मामले , 84 की मौत
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 5532 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद संक्रमण का आंकड़ा 1,34,819 हो गया जबकि 84 और लोगों की इस बीमारी से मौत के बाद मृतकों की संख्या 2496 हो गयी।
राजधानी बेंगलुरू कोरोना महामारी का लगातार हॉट-स्पाट बना हुआ है। आज के नये मामलों में सबसे ज्यादा 2105 मामले यहीं से है।
महाराष्ट्र में कोरोना से 9500 से अधिक पुलिस कर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण से राज्य भर में 9566 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि राज्य में कोरोना से 9566 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 7534 स्वस्थ्य हो चुके हैं और 1929 सक्रिय मामले हैं। जबकि 103 पुलिस कर्मियों की कोरोना के संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना रिकवरी 89 फीसदी के पार, निषिद्ध क्षेत्र घटकर 500 से नीचे
राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर रविवार हर मोर्चे पर राहत नजर आई।नये मामले एक हजार से कम रहे और रिकवरी दर 89.56 प्रतिशत पहुंच गई जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 496 रह गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 961 नये मामलों की पुष्टि हुई और संक्रमितों का आंकड़ा 1,37,677 हो गया।
दिल्ली में कुल मरीजों में से 89.56 प्रतिशत अर्थात 1,23,317 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। आज कोरोना को 1186 मरीजों ने शिकस्त दी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 15 और मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या चार हजार को पार कर 4004 हो गई।
राजधानी में सक्रिय मामले 10,356 हैं जिसमें से 5663 होम आइसोलेशन में हैं और 2886 अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पतालों के 13,578 बेड्स में 10,692 खाली हैं।
पिछले 24 घंटों में 12,730 कोरोना जांच हुई । दिल्ली में कुल जांच 10,63,669 हो चुकी है। दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 55,982 है।