Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में भारत बंद का रहा मिला-जुला असर,सीधी में वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज Attack News
मध्यप्रदेश में भारत बंद

मध्यप्रदेश में भारत बंद का रहा मिला-जुला असर,सीधी में वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज Attack News

भोपाल 10 अप्रैल।आरक्षण विरोधियों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए किए गए मंगलवार को भारत बंद के आह्वान का मध्य प्रदेश में मिला-जुला असर रह, हर तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये , 50000 जवान सुरक्षा में लगे रहे । सीधी में पुलिस ने बंद के दौरान जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें तीन वकीलों के घायल होने की सूचना है।

राज्य में सुबह से ही भारत बंद का असर दिखा, कई प्रतिष्ठान मालिकों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा , वहीं परिजनों ने बच्चों को कम संख्या में विद्यालय भेजा, इसी तरह आमजन भी घरों से कम संख्या में बाहर निकले । ग्वालियर में बाजार पूरी तरह बंद रहे।

सीधी जिले में वकीलों के एक समूह को देखकर पुलिस को आमजन द्वारा बंद कराने वालों का भ्रम हुआ तो पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसा दीं। इस लाठीचार्ज में तीन अधिवक्ता घायल हुए हैं।

राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि बंद के आह्वान को देखते हुए हर तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । सुरक्षा बल लगातार गश्त करते रहे।

राज्य के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं 50000 जवान सडक़ों पर गश्त करते रहे। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स, अन्य सुरक्षा बल तैनात किया गया।

राजधानी भोपाल में जिलाधिकारी ने मंगलवार सुबह छह बजे से निषेधाज्ञा लगाई गई , जो 24 घंटे प्रभावशाली रहेगी। पांच से ज्यादा व्यक्ति एकजुट होकर धरना, प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। धरना, प्रदर्शन, रैली पर पूरी तरह रोक है, कोई भी व्यक्ति लाठी, डंडा लेकर नहीं निकल सकेगा। विवाह समारोह, बारात, शवयात्रा, सरकारी दफ्तरों, अस्पताल, स्कूल, होटल, निजी संस्थान इससे दूर रहेंगे।

वर्ष 1989 में बने एससी/एससी कानून को कमजोर किए जाने के खिलाफ दो अप्रैल को दलितों के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के विरोध में 10 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर भारत बंद का आह्वान किया गया।

चंबल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संतोष सिंह ने मंगलवार को बताया कि भिंड और उसके कस्बे मालनपुर, मेहगांव, गोहद के अलावा मुरैना शहर में सोमवार की रात से कफ्र्यू लगाया गया है, जो शाम तक जारी रहेगा, समीक्षा के बाद कोई फैसला होगा।

इसी तरह ग्वालियर के थाटीपुर, गोला का मंदिर, मुरार, डबरा शहर और ग्रामीण में भी रात को कफ्र्यू लगा रहा। दिन में निषेधाज्ञा लगाई गई । इसके अलावा ग्वालियर-चंबल के अधिकांश हिस्सों में इंटरनेट सेवा को निलंबित किया गया ।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …