न्यूयॉर्क, 16 अगस्त । भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान को बातचीत शुरू करने के लिए स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि बातचीत शुरू करने के लिए उसे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और हिंसा के समर्थन वाली नीति को तुरंत रोकना होगा।
सयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा,“ बातचीत शुरू करने के लिए पाकिस्तान को पहले आतंकवाद रोकना चाहिए।”
भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मामले पर स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने के लिए अनुच्छेद 370 को हटाया गया है तथा यह भारत का अंदरूनी मामला है और इसका बाहरी तौर पर कोई असर नहीं है।
सैयद अकबरुद्दीन ने जोर देते हुए कहा कि भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन धीरे-धीरे प्रतिबंध को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा,“आप इसके लिये समय सीमा से अवगत हैं।”
उन्होंने कहा,“ क्योंकि यह परिवर्तन भारत में किया गया है इसलिए इसका बाहरी तौर पर कोई असर नहीं है। भारत यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि जम्मू-कश्मीर की स्थित शांत और सामान्य रहे।”