Home / अंतराष्ट्रीय / पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध की रणभूमि तैयार,इसे शांत करने के लिए पाक ने खोला करतारपुर गलियारा,कड़वाहट अभी भी बाकी हैं attacknews.in

पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध की रणभूमि तैयार,इसे शांत करने के लिए पाक ने खोला करतारपुर गलियारा,कड़वाहट अभी भी बाकी हैं attacknews.in

इस्लामाबाद, 22 दिसंबर । पाकिस्तान और भारत 2019 में उस समय युद्ध के कगार पर आ खड़े हुए थे, जब पुलवामा आंतकी हमले में दर्जनों सीआरपीएफ के जवान मारे गए और उसके बाद भारत को पाकिस्तान स्थित आंतकी शिविरों पर हवाई हमला करने के लिए बाध्य होना पड़ा। हालांकि, साल का अंत एक सकारात्मक घटनाक्रम से हुआ और पाकिस्तान ने सिख तीर्थयात्रियों के लिए ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया। इस गलियारे के जरिए बिना वीजा के करतारपुर साहिब के दर्शन किए जा सकते हैं।

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के अगस्त 2018 में सत्ता में आने के बाद उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुभेच्छाओं का आदान-प्रदान हुआ। लेकिन इसके बाद के महीनों के दौरान बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच न सिर्फ शत्रुता को गहरा किया, बल्कि दोनों पक्षों को युद्ध के कगार पर ला दिया।

सद्भावना का ये दौर कुछ समय ही चला और पाक स्थित आंतकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को 44 सीआरपीएफ सैनिकों की हत्या के साथ ही संबंध कटु हो गए। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और बदला लेने की कसम खाई। हालांकि, पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।

इसके बाद 26 फरवरी को भारत के लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश किया और बालाकोट स्थित जैश के शिविर पर बमबारी की। वर्ष 1971 के युद्ध के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय युद्धक विमान ने पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया।

इस हवाई हमले के बाद 27 फरवरी को दोनों देशों के बीच हवाई युद्ध जारी रहा, जब पाकिस्तान के युद्धक विमान ने भारत की सीमा में प्रवेश किया। पाकिस्तान जेट को मारने के दौरान भारतीय वायु सेना का एक जेट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और भारतीय पायलट को पाकिस्तान ने घायल अवस्था में पकड़ लिया।

एक पल के लिए ऐसा लगा कि दोनों देशों की दुश्मनी अब चरम पर पहुंच चुकी है, लेकिन पाकिस्तान ने अक्लमंदी का परिचय देते हुए भारतीय पायलट को रिहा कर दिया और दोनों पक्ष युद्ध के मुहाने से आगे नहीं बढ़े ।

इसके बाद भारत में लोकसभा चुनावों के दौरान भी तेवर तीखे ही बने रहे, और इस बीच खान ने अप्रैल में एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी दोबारा चुनाव जीते तो दोनों देश शांति की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

हुआ भी ऐसा ही। मोदी को चुनाव में भारी जीत मिली और दोनों देश भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को बिना वीजा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए गलियारा बनाने पर सहमत हुए। इसके लिए एक समझौते को औपचारिक रूप देने पर बातचीत शुरू हुई।

रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलनी शुरू ही हुई थी कि मोदी सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने का ऐलान कर दिया। ऐसा ही एक फैसला था जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करना।

इसके बाद भारत-पाक संबंध फिर खराब होने लगे। पाकिस्तान ने भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों को कम कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को निर्वासित कर दिया।

पाकिस्तान ने साथ ही भारत के साथ सभी वायु एवं भूमि संपर्क भी खत्म कर दिए और व्यापार तथा रेलवे गठजोड़ को भी खत्म कर दिया।

इसके बाद करतारपुर गलियारे के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे, जिसका उद्घाटन गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले होना था। हालांकि आशंकाएं गलत साबित हुईं, और गलियारा समय पर चालू हुआ।

पाकिस्तान और भारत ने नवंबर में अलग-अलग अपने तरफ के गलियारे का उद्घाटन किया। दुर्भाग्यवश, इससे उत्पन्न सद्भावना दोनों देशों के बीच विश्वास को बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों में बहाल करने में सफल नहीं हो सकी।

साल के अंत में भारत ने विवादित नागरिकता कानून पारित किया, इससे संबंधों में तनाव और बढ़ा।

इस साल दोनों देशों ने पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कानूनी लड़ाई भी लड़ी। इस फैसले से हालांकि जमीनी हालात में बहुत अंतर नहीं आया, लेकिन भारत को राजनयिक पहुंच मिली। इससे पहले पाकिस्तान लगातार भारत को राजनयिक पहुंच से इनकार कर रहा था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी