नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर । भारत ने बंगलादेश के साथ अपने संबंधों को दो मित्र पड़ोसी देशों के बीच साझीदारी का विश्व के लिए एक बेहतरीन उदाहरण बताते हुए शनिवार को आपसी सहयोग के सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए और तीन संयुक्त परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत यात्रा पर आयीं बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच यहां हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधि मंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता में ये करार किये गये। इनमें चटगांव एवं मंगला बंदरगाह के परिचालन की मानक प्रक्रिया, फेनी नदी से त्रिपुरा के सबरूम कस्बे के लिए पेयजल आपूर्ति के लिये 1.82 क्यूसेक पानी के उपयोग और समुद्र तटीय सुरक्षा निगरानी के करार के साथ ही हैदराबाद एवं ढाका विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान, सांस्कृतिक एवं युवा मामलों में आदान-प्रदान तथा आसान शर्तों पर ऋण के समझौते भी शामिल हैं।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत में बंगलादेश से रसोई गैस के आयात, व्यावसायिक प्रशिक्षण और सामाजिक सुविधा वाली तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस मौके पर श्री मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में हमने वीडियो लिंक से नौ परियोजनाओं को आरंभ किया। आज की तीन परियोजनाओं को जोड़कर एक साल में हमने एक दर्जन संयुक्त परियोजनाओं को शुरू किया है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत बंगलादेश के साथ अपनी साझेदारी को प्राथमिकता देता है। हमें गर्व है कि भारत-बंगलादेश संबंध दो मित्र पड़ोसी देशों के बीच सहयोग का पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। यह खुशी की बात है कि हमारी आज की बातचीत से हमारे संबंधों को और भी ऊर्जा मिलेगी।
श्री मोदी ने कहा कि आज शुरू ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं लेकिन इन तीनों का उद्देश्य एक ही है। और वह है-हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना। यही भारत-बंगलादेश संबंधों का मूल-मंत्र भी है। भारत- बंगलादेश साझेदारी का आधार है कि हमारी मित्रता से हर नागरिक का विकास सुनिश्चित हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगलादेश से एलपीजी की आपूर्ति दोनों देशों को फायदा पहुंचाएगी। इससे बंगलादेश में निर्यात, आय एवं रोजगार भी बढ़ेगा। परिवहन दूरी पंद्रह सौ किमी. कम हो जाने से आर्थिक लाभ भी होगा और पर्यावरण को भी नुकसान कम होगा। दूसरी परियोजना बंगलादेश भारत व्यावसायिक कौशल विकास संस्थान, बांग्लादेश के औद्योगिक विकास के लिए कुशल कामगार और टेक्निशियन तैयार करेगा।
श्री मोदी ने कहा कि ढाका के रामकृष्ण मिशन में विवेकानंद भवन में स्वामी विवेकानंद परियोजना जो दो महामानवों के ज़ीवन से प्रेरणा लेती है। हमारे समाजों और मूल्यों पर स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद का अमिट प्रभाव है।
उन्होंने कहा कि बंगलादेश की संस्कृति की उदारता और खुली भावना की तरह ही इस मिशन में भी सभी पन्थों को मानने वालों के लिए स्थान है। और यह मिशन हर सम्प्रदाय के उत्सव को समान रूप से मनाता है। भवन में 100 से अधिक विश्वविद्यालय छात्रों और शोधकर्ताओं के रहने की व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेख हसीन से वार्ता की-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ सुरक्षा, कारोबार, सम्पर्क सहित दोनों देशों के संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा की और संबंधों को गहरा बनाने पर जोर दिया ।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में मुख्य रूप से सहयोग के क्षेत्रों को विस्तार देने पर जोर दिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष रक्षा, सुरक्षा, कारोबार और सम्पर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं ।
इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हसीना से भेंट की ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से चर्चा की । उन्होंने बांग्लादेश के साथ संबंधों को भारत द्वारा उच्च प्राथमिकता देने की फिर से पुष्टि की ।’’
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंची। बांग्लादेश और भारत में संसदीय चुनाव होने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि वार्ता का मुख्य जोर द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने पर होगा, खासतौर पर कारोबार और सम्पर्क बढ़ाने पर।
हसीना ने गुरूवार तथा शुक्रवार को वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की बैठक में हिस्सा लिया था।