मनामा/ अबुधाबी , 24 अगस्त । भारत और बहरीन ने शनिवार को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को विस्तार देने के लिए बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से विस्तृत बातचीत की।
प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और शहजादे खलीफा की मौजूदगी में संस्कृति, अंतरिक्ष, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के क्षेत्रों में सहमति-पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत किये गये।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और बहरीन की नेशनल स्पेस साइंस एजेंसी ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई।
दोनों पक्षों ने आईएसए के साथ सहयोग पर भी रजामंदी व्यक्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के साथ पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में आईएसए की शुरूआत की थी।
दोनों ही देशों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर भी सहमति व्यक्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने वार्ता के बाद ट्वीट किया, ‘‘बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी बातचीत व्यापक थी और इसमें भारत-बहरीन के रिश्तों से संबंधित व्यापक विषय शामिल थे।’’
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम को मजबूती प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।
महात्मा गांधी पर जारी किया डाक टिकट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को उन पर डाक टिकट जारी किए।
ये डाक टिकट प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान अबुधाबी में राष्ट्रपति भवन में जारी किए गए।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “बापू और उनके शाश्वत संदेश का स्मरण। गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहजादे मोहम्मद बिन जायद ने अबु धाबी में स्मारक डाक टिकट जारी किया।”
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शांति, अहिंसा और अनेकता के मूल्यों को साझा करते हैं। भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है जिनके शांति, सहिष्णुता और निरंतरता के मूल्य प्रासंगिक बने हुए हैं और विश्व को दिशा दे रहे हैं।