नयी दिल्ली, 24 अप्रैल।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि काेरोना के कारण देश की आर्थिक गतिविधियां ठप हो गयी हैं जिसे गति देने के लिए इस साल सड़कों के निर्माण को गति देने के लिए लक्ष्य से ज्यादा काम पूरा किया जाएगा।
श्री गडकरी ने शुक्रवार को यहां वाणिज्य उद्योग मंडल एसौचेम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य तेज होने से जहां ढांचागत विकास को गति मिलेगी वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और कोरोना के कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपायी करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्गों को खोल दिया गया है और एक दो दिन में इन मार्गों पर 60 प्रतिशत तक आवाजाही शुरू हो जाएगी। सरकार ने बंदरगाहों में भी काम शुरू कर दिया है ताकि आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू किया जा सके।
श्री गडकरी ने कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवाजाही शुरू कर दी गयी है। इसमें आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए वह एक दो दिन राज्यों के सड़क परिवहन मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से विचार विमर्श करेंगे। उनका कहना था कि लॉक डाउन के कारण आपूर्ति चैन में यदि कहीं बाधा आयी थी तो वह अब ठीक हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण क्षेत्र में काम शुरू हाेने से बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ेगा इसलिए इस साल लक्ष्य से ज्यादा सड़क निर्माण का काम किया जाएगा। इससे लिक्विडिटी बढ़ने के साथ ही कोरोना के कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपायी की जा सकेगी।