Home / शिक्षा / भारत में कृषि विज्ञान बनने जा रहा है नौकरियां और रोजगार देने वाला प्रमुख विषय Attack News

भारत में कृषि विज्ञान बनने जा रहा है नौकरियां और रोजगार देने वाला प्रमुख विषय Attack News

नयी दिल्ली 02 फरवरी। जनमानस में आज भी यह भ्रान्ति व्याप्त है कि कृषि या खेती-बाड़ी से कभी ढंग का करियर नहीं बनाया जा सकता है लेकिन उन्हें शायद यह जानकारी नहीं है कि कृषि तथा सम्बद्ध विज्ञान के माध्यम से सम्मानजनक भविष्य और रोज़गार की कई राहें निकलती हैं।attacknews.in

एक तरह से यह दुखद स्थिति है कि कृषि प्रधान देश होने के बावजूद प्रायः लोग कृषि विज्ञान के महत्व से अनजान हैं। युवाओं में आज भी परंपरागत विषयों पर आधारित करियर और अन्य प्रोफेशनल विषयों पर आधारित रोज़गार विकल्पों का क्रेज़ ज्यादा है। भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् और देश के प्रत्येक राज्य में स्थित प्रादेशिक कृषि अनुसन्धान परिषदों में प्रति वर्ष कृषि वैज्ञानिक के तौर पर हजारों की संख्या में नियुक्तियां की जाती हैं। इनके वेतन की शुरुआत राजपत्रित अधिकारी के वेतनमान से होती है और यह पदोन्नतियों के ज़रिये काफी उच्च स्तर तक पहुँच जाता है। इसके साथ ही आकर्षक सुविधाएँ और भत्ते भी मिलते हैं।attacknews.in

कृषि और सम्बद्ध विषयों से अभिप्राय कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन, बागवानी विज्ञान, सब्जी विज्ञान, फसल कीट विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलोजी, सिल्क टेक्नोलोजी, कम्युनिटी साइंस, फिशरीज, एग्रो मार्केटिंग, बैंकिंग एंड को ऑपरेशन, फ़ूड टेक्नोलोजी, बायोटेक्नोलोजी आदि से है। इन सबका रोज़गार की दृष्टि से अपना विशिष्ट महत्व है। देश भर में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सैकड़ों कृषि विश्वविद्यालयों का जाल बिछा हुआ है और इनसे हजारों कृषि कॉलेज जुड़े हुए हैं। इनके द्वारा संचालित कृषि पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में सीटें उपलब्ध हैं जिनमें चयन परीक्षा के आधार पर दाखिले दिए जाते हैं।attacknews.in

देश में कृषि अनुसन्धान और शिक्षा का शीर्ष स्तर पर प्रबंधन एवं संचालन करने का दायित्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् या आईसीएआर के जिम्मे है। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के कृषि विज्ञान सम्बंधित पाठ्यक्रमों की कुल सीटों के 15 प्रतिशत को भरने के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आईसीएआर का शिक्षा विभाग अखिल भारतीय स्तर पर करता है। शेष 85 प्रतिशत सीटें विभिन्न राज्यों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के ज़रिये भरी जाती हैं। मोटे अनुमान के अनुसार इन पाठ्यक्रमों की कुल आठ हज़ार सीटों के लिए लगभग तीस हज़ार प्रत्याशी इन चयन परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं।attacknews.in

स्पष्ट देखा जा सकता है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की तुलना में यह प्रतिस्पर्धा अत्यंत कम है। प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए फेलोशिप का भी प्रावधान है। अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की तुलना में इन पाठ्यक्रमों की फीस काफी कम है। इसी तरह से स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रम भी इन कृषि विश्वविद्यालयों से किये जा सकते हैं। कृषि विज्ञान की पृष्ठभूमि वाले ट्रेंड युवाओं के महत्व को इसी बात से समझा जा सकता है कि इनकी नियुक्ति के लिए अलग से कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल है। इस संस्था का काम कृषि अनुसन्धान सेवा (एआरएस) परीक्षा का देशव्यापी स्तर पर आयोजन करना और प्रतिभावान युवाओं का चयन कर उनकी नियुक्ति देश के कृषि अनुसन्धान संस्थानों में करने हेतु संस्तुति देना है।attacknews.in

एआरएस के अतिरिक्त ऐसे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारक, नेट परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि महाविद्यालयों में भी बतौर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर जॉब के अवसर मिल जाते हैं। इनका वेतन भी अन्य सरकारी सेवाओं की तुलना में कम आकर्षक नहीं है। अन्य बड़े रोज़गारदाताओं में एग्रो कंपनियां, उर्वरक एवं कृषि रसायन उत्पादक कम्पनियाँ, कृषि उपकरण निर्माता ,दुग्ध प्रसंस्करण एवं उनके उत्पाद तैयार करने वाली कम्पनियां शामिल हैं। इनके अलावा एग्रो नर्सरी ,फलोत्पादन,चाय-कॉफ़ी-मसाला उत्पादक कम्पनियाँ,बीज तैयार करने वाली कम्पनियाँ भी ऐसे ट्रेंड लोगों को बड़े पैमाने पर नियुक्त करती हैं। नाबार्ड सहित ग्रामीण बैकों में भी इस तरह की शैक्षिक योग्यता वाले युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के पद होते हैं।attacknews.in

इस क्षेत्र में स्वरोजगार के भी अवसर कुछ कम नहीं हैं, जिनके पास अपने खेत हैं वे चाहें तो खेती के नए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर कमर्शियल खेती कर अच्छी खासी आमदनी हासिल कर सकते हैं। बेहतर गुणवत्ता वाले अधिकृत बीजों के उत्पादन और नर्सरी में पौधे विक्रय हेतु तैयार कर भी मुनाफा कमाया जा सकता है। आजकल सजावटी पौधों की नर्सरी में कमाई अच्छी खासी है। ग्रामीण इलाकों में पशु चिकित्सक के तौर पर सेवाएं देकर स्थानीय किसानों और पशुपालकों की मदद से भी आय अर्जन का जरिया तलाशा जा सकता है। डेयरी टेक्नोलोजी का कोर्स करने वालों के लिए ऐसे दुग्ध संस्थानों में रोज़गार पाने के अतिरिक्त मिल्क प्रोडक्ट तैयार करने और उनकी मार्केटिंग जैसे काम करने के कई प्रकार के मौके हो सकते हैं।attacknews.in

कृषि प्रसंस्करण और पैकेटबंद खाद्य उत्पाद तैयार करने के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने से खेती बाड़ी और कृषि मार्केटिंग में बहुत से बदलाव हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है कांट्रेक्ट फार्मिंग। इसमें फसल की बुआई के समय ही कम्पनियां किसानों से अनुबंध कर लेती हैं कि किस दर पर उनकी उपज को खरीदा जाएगा। इसके लिए किसानों को कंपनियों द्वारा नियुक्त कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के अनुसार समस्त खेती के कार्यकलाप करने की शर्तों का पालन करना होता है। आने वाले समय में देश में इस तरह की कांट्रेक्ट फार्मिंग के तेज़ी से बढ़ने की संभावना है। सरकारी तौर पर भी इससे सम्बंधित नियम तैयार किये जा रहे हैं। ज़ाहिर है कृषि विशेषज्ञों के लिए इस क्षेत्र में भी रोज़गार के नये अवसर सृजित होंगे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए विज्ञापन जारी किया attacknews.in

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा attacknews.in

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने निजी शिक्षा संस्थानों/विद्यालयों को फीस का भुगतान न करने पर छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं रोकने के खिलाफ चेतावनी दी attacknews.in

बेंगलुरु, 12 जून । कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने …

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूली व्यवस्था से बाहर हो गए बच्चों को वापस जोड़ने के लिए प्रबंध पोर्टल की शुरुआत की attacknews.in

नयी दिल्ली, 11 जून । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल एजुकेशन एवं लिटरेसी विभाग ने कोरोना …

डा दशरथ सिंह के पास तीन विषयों में पीएचडी के साथ है 68 डिग्री एवं डिप्लोमा;अधिक डिग्रियां हासिल करने पर इंटरनेशनल बुक में भी नाम दर्ज attacknews.in

झुंझुनू,10 जून।राजस्थान में झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव के डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने विभिन्न …