नयी दिल्ली 09 अगस्त । भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर पर नयी हकीकत को स्वीकार करते हुए भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश न करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान परेशान है। उसे लग रहा है कि अब जम्मू-कश्मीर को लेकर उसकी साजिशें सफल नहीं होगी और लोगों को गुमराह करने का उसका एजेन्डा आगे नहीं बढ पायेगा। इसलिए वह दुनिया के सामने चिंताजनक तस्वीर पेश कर भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है। वह ऐसे मामलों को इस घटनाक्रम से जोड़ रहा है जिनका इससे कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारे में निर्णय संविधान के अनुसार किये गये हैं और यह भारत का आंतरिक मामला है। इस निर्णय के सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे।
भारत के साथ तनावपूर्ण स्थिति के बीच चीन पहुंचा पाकिस्तान
इस्लामाबाद से खबर है कि,जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने वाले अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद भारत के साथ संबंधों के और तनावपूर्ण होने के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन से सलाह-मशवरा करने के लिए शुक्रवार को बीजिंग पहुंचे।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार चीन यात्रा के दौरान श्री कुरैशी चीन के नेतृत्व के साथ कई महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। चीन रवाना होने से पहले विदेश मंत्री ने कहा कि वह चीन के नेतृत्व को कश्मीर के ताजा हालात से अवगत कराएंगे।