विजयवाड़ा 09 मई । अखिल भारतीय समाचार पत्र कर्मचारी महासंघ (एआईएनएफ) ने दावा किया है कि अब तक देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण 130 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।
महासंघ के उपाध्यक्ष चौधरी पूर्णचंद्र राव रविवार को यहां बयान जारी कर कहा कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी से पिछले 35 दिनों के दौरान विभिन्न राज्यों में 130 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने दावा किया कि तेलुगु भाषी दोनों प्रदेशों आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में कोविड-19 के कारण 35 पत्रकारों की जान गई है।
उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार से पीड़ित पत्रकारों के परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।
इस बीच, उन्होंने साक्षी टीवी सिनेमा के पत्रकार टी. गोपी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उधर, आंध्र प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन फॉर प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मानद अध्यक्ष के. धनंजया रेड्डी और अध्यक्ष जले वासुदेव नायडू ने भी श्री गोपी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा पीड़ित परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।