इंदौर 12 जनवरी । ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी के चार शहरों में स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की , पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया , जिस तरीके से कार्रवाई की गई है, माना जा रहा है कि ये कार्रवाई शनिवार तक जारी रहेगी।attacknews.in
ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और एक अन्य ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापा मार कार्रवाई की , इस कार्रवाई को अंजाम देने के दौरान सभी जगहों के सभी दस्तावेजों के साथ ही कंप्यूटर डाटा की भी छानबीन की जा रही है, इंदौर के सांवेर रोड स्थित कैंपस पर इनकम टैक्स के लगभग 20 अधिकारियो ने कार्रवाई की, अधिकारियों ने अंदर दाखिल होने से पहले यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर पुलिसकर्मियों को बैठा दिया।
गेट पर तैनात पुलिसकर्मी न तो किसी को अन्दर जाने दे रहे हैं और न ही किसी को अन्दर से बाहर आने दे रहे हैं, इंदौर सेंटर पर लगभग ढाई हजार छात्र पढाई करते हैं। attacknews.in
बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी की आड़ में जितना रुपया कमाया जा रहा है, उसका पूरी तरह से टैक्स नहीं भरा जा रहा, इसके चलते ही विभाग ने सर्वे के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि कार्रवाई के बाद करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।attacknews.in