इंदौर / रायपुर 14 नवम्बर । मध्यप्रदेश में शराब कारोबारी केडिया ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है, आईटी ने ग्रुप के प्रदेश भर में स्थित दर्जनों ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि विभाग की इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर की टीम ने एक साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।उधर छत्तीसगढ़ में भी सबसे बड़े शराब कारोबारी के ठिकानों पर मंगलवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने धावा बोल दिया । यहां आईटी के 100 से ज्यादा अधिकारी केडिया ग्रुप के भिलाई, कुम्हारी, गुढियारी और दुर्ग स्थित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करने रहे ।
मध्यप्रदेश में केडिया ग्रुप की एसोसिएटेड एल्कोहल और बेवरेजेज लिमिटेड शराब निर्माता कंपनी है, इनके प्रदेश में कई फैक्ट्रियां और गोदाम हैं, इसके साथ ही केडिया के निवास स्थान पर विभाग ने एक साथ छापा मार कार्रवाई की है, इस कार्रवाई में विभाग के 150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के साथ लगभग 100 पुलिस के जवान भी शामिल हैं।
इंदौर में केडिया के श्रीनगर, संयोगितागंज और मनीषपुरी कॉलोनी स्थित निवास पर एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
साथ ही बड़वाह और घाटा बिल्लोद स्थित इस फैक्ट्री और बीपीके टॉवर स्थित ऑफिस पर कार्रवाई की जा रही है। अल सुबह विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इस कार्रवाई के दौरान किसी को भी न तो घर में घुसने दिया जा रहा है और न ही बाहर जाने दिया गया ।
छत्तीसगढ़
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 30 अधिकारियों की टीम कैलाशपति केडिया के नेहरू नगर स्थित बंगला नंबर 64 में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के भी कई ठिकानों पर जांच चल रही है।attacknews
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब कारोबारी केडिया ग्रुप के रायपुर, दुर्ग स्थित डिस्टलरी, वेयरहॉउस समेत ग्रुप के मालिक, नवीन केडिया के भिलाई नेहरू नगर स्थित मकान समेत कई घरों पर आईटी के कई अफसर जांच कर रहे हैं। दुर्ग के कुम्हारी स्थित डिस्लारी, वेयरहाउस समेत रायपुर के गुढिय़ारी स्थित वेयरहाउस पर भी आईटी की टीम पहुंची ।
पहली बार जांच में जुटे 100 से ज्यादा अधिकारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह रायपुर जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। छापेमार कार्रवाई में आईटी के 100 से ज्यादा अधिकारी जुटे रहे । यह अब तक की आईटी की सबसे बड़ी टीम भी मानी जा रही है। इधर आईटी रेड की सूचना मिलते ही शहर के बड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया ।
शेयर होल्डरों के घर भी कार्रवाई की सूचना
केडिया ग्रुप के मालिक के अलावा आईटी के अधिकारियों ने केडिया ग्रुप के शेयर होल्डरों पर भी शिकंजा कस दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आईटी की एक टीम केडिया ग्रुप के बड़े शेयर होल्डरों के घर भी दबिश दे कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
दिनभर चली कार्रवाई
केडिया ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई दिनभर चली । फिलहाल भिलाई के नेहरू नगर स्थित दो बंगले में आईटी के अधिकारी जांच के साथ ही ग्रुप के मालिक से पूछताछ भी कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से बंगले के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने कार्रवाई के संबंध में कहा कि जांच पूरी होने के बाद वे निष्कर्षों का खुलासा करेंगे।