रायसेन 11 फरवरी ।मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी के पारतलाई में आज आयकर विभाग की टीम ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय पर छापा मारकर कई दस्तावेज बरामद किये हैं।
आयकर विभाग के जांच अधिकारी मनोहर लाल अहिरवार ने बताया कि आयकर विभाग की 15 से 20 सदस्यीय टीम ने बिनेका से बरेली तक सड़क बनाने बाली ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की। आयकर विभाग द्वारा कंपनी के सभी ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही की है। अभी जांच जारी है।
रायसेन जिले में फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी ब्रजगोपाल कंट्रेक्शन कंपनी पारतलाई के दफ्तर में आज सुबह 9:00 बजे आयकर विभाग की 20 सदस्यीय टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। भारत भर मे कंपनी के सभी 25 से 30 ठिकानों पर ठिकानों पर एक साथ कार्यबाही की गई है। इस कार्रवाई में अभी तक जांच जारी है।
अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की बात कर रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारी सहित पुलिस पुलिस बल बड़ी संख्या में पारतलाई के ऑफिस में मौजूद है।
बता दें कि,ब्रजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नेशनल हाईवे 12 पर बिनेका से बरेली तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 600 करोड रुपए बताई जा रही है। अब विवादों में रहने वाली कंपनी आयकर विभाग के चंगुल में फंसती नजर आ रही है।
गौरतलब हैं कि ब्रजगोपाल कंट्रेक्शन कंपनी का काम बिनेका से लेकर बरेली तक हैं। जिसमें उसे पुल-पुलिया के साथ ही सीसी सड़क निर्माण करना हैं, लेकिन फोरलेन के मध्य पड़ने वाले रातापानी व सिंघोरी अभ्यारण्य में ठेकेदार को खनिज संपदा का खजाना मिल गया और पहाड़ काटने के साथ ही पेड़ो की कटाई तयशुदा भूमि से हटकर किया गया। उस खनिज संपदा को सड़क निर्माण के साथ ही खुले बाजार में बिक्रय किया गया। यह छापामार कार्यवाही उसके सभी ठिकानों पर एक साथ की गई है।