इस्लामाबाद, 22 सितम्बर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर भारत और पड़ोसी देश के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक रद्द होने पर निराशा व्यक्त की है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को तीन विशेष पुलिस अधिकारियों को अगवा कर उनकी हत्या और आतंकवादी बुरहान वानी पर डाक टिकट जारी करने के विरोध में भारत ने यह बैठक रद्द कर दी है।
श्री खान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि शांति वार्ता फिर से शुरू करने के उनके प्रस्ताव पर भारत की तरफ से ‘अहंकारी और नकारात्मक’ जवाब से निराशा हुई है। उन्होंने लिखा,“ मैं अपने पूरे जीवन में ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों में ऊंचे पदों पर बैठे लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच की कमी रही है।”
गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान के विदेश मंत्री मखदूम शाह महमूद कुरैशी की संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर बैठक होने वाली थी जिसे पाकिस्तान के आतंकवादियों पर डाक टिकट जारी करने और कश्मीर की हाल की आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर भारत ने रद्द कर दिया है।attacknews.in