नयी दिल्ली, 14 मार्च : भारतीय प्रशासनिक सेवा के संबंध में सरकार ने पिछले पांच वर्षो के दौरान सिविल सेवा परीक्षा में आईएएस की वार्षिक भर्ती को बढ़ाकर 180 कर दिया है । एक जनवरी 2017 की स्थिति के अनुसार देश में आईएसएस अधिकारियों के 1496 पद रिक्त हैं ।
लोकसभा में प्रभुभाई नागरभाई वसावा, जार्ज बेकर, एम रामचंद्रन और अनिल सिरोले के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि विभिन्न राज्यों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएसएस) के अधिकारियों के मंजूर पदों की संख्या 6500 है । एक जनवरी 2017 की स्थिति के अनुसार इनमें से 1496 पद रिक्त हैं ।
आईएसएस के विभिन्न संवर्गो एवं संयुक्त संवर्गो में रिक्तियों को आवंटित करते समय विभिन्न संवर्गो की कमियों पर भी विचार किया जाता है ।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के संबंध में आईपीएस :सीधी भर्ती: के बैच के आकार को भी बढाया गया है । एक जनवरी 2017 की स्थिति के अनुसार देश में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 4843 है इनमें से 938 पद रिक्त हैं ।attacknews.in