लंदन, 30 अक्टूबर । ब्रिटेन में 12 दिसंबर को आम चुनाव कराए जा सकते हैं और इसके लिए अधिकतर सांसदों ने सहमति जता दी है।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार रात आम चुनाव कराने का प्रस्ताव चौथी बार पेश किया जो 20 के मुकाबले 438 मतों से पारित हो गया । वर्ष 1923 के बाद पहली बार दिसंबर में चुनाव कराए जाएंगे ।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के देश में जल्द ही दिसंबर में चुनाव कराने के प्रस्ताव को संसद की प्रारंभिक स्वीकृति मिल गयी है।
श्री जॉनसन के विधेयक में 12 दिसंबर को आम चुनाव कराने का प्रस्ताव है, जिसने मंगलवार को दो महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिए और पारित होने से महज एक कदम ही दूर रहे । सवाल केवल इस बात का था कि चुनाव नौ दिसंबर को होंगे अथवा 12 दिसंबर को। यह विधेयक पारित हो जाने के बाद हाउस ऑफ लार्ड्स में ले जाया गया । विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा है कि वह क्रिसमस से पूर्व चुनाव के लिए तैयार हैं।
संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 12 दिसंबर को देश में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को सोमवार को खारिज कर दिया था।
इससे पहले यूराेपीय संघ (ईयू) ब्रिटेन के अनुरोध पर ब्रेक्जिट की समयसीमा बढ़ाने पर सहमत हो गया है।
यूराेपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने सोमवार को बताया कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया (ब्रेक्जिट) की समयसीमा को अब 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दिया गया है।
श्री टस्क ने ट्वीट किया, “ यूरोपीय संघ इस बात पर सहमत हुआ है कि ब्रिटेन के ब्रेक्जिट की समयसीमा को बढ़ाने के अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा। इस निर्णय पर लिखित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।”