Home / क़ानून / गृह मंत्रालय के निर्देश: कोरोना मामले में अब अफवाहें फैलाई तो जाना पड़ सकता है सीधे जेल, कोर्ट में मामले का संज्ञान भी नहीं लिया जाएगा attacknews.in

गृह मंत्रालय के निर्देश: कोरोना मामले में अब अफवाहें फैलाई तो जाना पड़ सकता है सीधे जेल, कोर्ट में मामले का संज्ञान भी नहीं लिया जाएगा attacknews.in

नयी दिल्ली ,15 अप्रैल । कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के बारे में अफवाहें फैलाने या झूठ बोलकर लॉकडाउन में राहत लेने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कोरोना और लॉकडाउन के बारे में नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें बताया गया है कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। खास बात यह है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होने पर किसी अदालत में मामले का संज्ञान भी नहीं लिया जायेगा

फर्जी खबर या संदेश का प्रसार करना दंडनीय अपराध: गृह मंत्रालय

इससे पहले 07 अप्रैल को कोरोना महामारी के संबंध में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरोंं और संदेशों के वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह दंडनीय अपराध है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। attacknews.in

गृह मंत्रालय ने अपने साइबर सुरक्षा विभाग की ओर से जारी एक टि्वट में कहा है कि कोरोना महामारी के संबंध में व्हाट्सएप, टि्वटर, टिक टोक और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर फर्जी , अपुष्ट और भ्रामक संदेश वायरल किये जा रहे हैं। “ हमें सावधान रहना है और इन पर विश्वास नहीं करना है तथा इन का प्रसार रोकना है। ”

फर्जी खबरों पर रोक के लिए कदम उठायें राज्य: गृह मंत्रालय

इससे पहले 02 अप्रैल को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कोरोना के संबध में फैल रही फर्जी खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है। attacknews.in

श्री भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि एक याचिका की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने फर्जी खबरों के चलते बढ़ी परेशानियां और इस क्रम में प्रवासी कामगारों के व्यापक स्तर पर पलायन को गंभीरता से लिया है। न्यायालय ने माना कि इससे लोगों को बेवजह मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।

न्यायालय की टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए श्री भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है। attacknews.in

उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार लोगों को तथ्यों और असत्यापित खबरों की पुष्टि की सुविधा देने के लिए एक वेब पोर्टल तैयार कर रही है। उन्होंने राज्यों से भी इसी तरह का तंत्र विकसित करने को कहा है।

गौरतलब है कि न्यायालय ने सरकारों को पूर्णबंदी के दौरान लोगों को खाना और दवा आदि बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ प्रवासी कामगारों के लिए बने आश्रय स्थलों में सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। attacknews.in

उपराष्ट्रपति ने कहा: कोविड-19 के बारे में भ्रामक सूचना के ‘वायरस’ तो तत्काल रोकना आवश्यक :

उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने लोगों को आगाह किया है कि वे अंध विश्वासों और सुनी-सुनाई बातों के बहकावे में, कोविड- 19 के विरुद्ध अपने संकल्प को कमजोर नहीं होने दे सकते। उन्होंने  भ्रामक सूचना के प्रसार को, विशेषकर सोशल मीडिया द्वारा हो रहे प्रसार को, ‘वायरस ‘ कहा जिसे तत्काल रोका जाना जरूरी है।

अफवाहों और भ्रामक सूचना के प्रसार को रोकने के लिए, प्रामाणिक सूचना के निर्बाध प्रसार को जरूरी बताते हुए श्री नायडू ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यदि हम इस कठिन परिस्थिति की गंभीरता को सही तरह से नहीं समझ सकते, तो हम वायरस के विरुद्ध यह जंग नहीं जीत सकते।

कुछ राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों के गैर जिम्मेदाराना उल्लंघन तथा नई दिल्ली में हाल में आयोजित समागम के संदर्भ में उपराष्ट्रपति ने दिशा निर्देशों के और व्यापक प्रसार तथा कड़ाई से पालन किए जाने की जरूरत को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। वायरस संक्रमण के बारे में वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर, जात-पात क्षेत्र भाषा संप्रदाय से उपर उठ कर, एक समेकित प्रयास अपेक्षित है। attacknews.in

श्री नायडू ने कहा कि सभी सम्प्रदायों को सहमत होना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। और जब तक चुनौती पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती तब तक कोई विशाल समागम आयोजित नहीं किया जा सकता। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ” भविष्य में दिशानिर्देशों के ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण गैर जिम्मेदाराना उल्लंघन नहीं होंगे”।

उपराष्ट्रपति ने लोगों से संप्रदायों के बारे में निराधार पूर्वाग्रहों से बचने को कहा और आयोजनों को पूर्वाग्रहों के चश्मे से न देखने की सलाह दी।

संक्रमण के विरुद्ध राज्य सरकारों, समाजसेवी संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता के कार्य किए जा रहे हैं तथा दुर्बल वर्गों एवम् प्रतिस्थापित मजदूरों की कठिनाइयों का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य कटाई के समय में किसानों की चिंताओं से अवगत हैं तथा सुचारू रूप से फसलों की कटाई  तथा खाद्यान्न की खरीद को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम प्रस्तावित हैं। attacknews.in

उन्होंने कहा कि अभी ढील देने का अवसर नहीं है, अभी आगे भी कठिन लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हमें सम्मिलित रूप से इस खतरे के प्रति सजग रहना होगा। संकल्प और प्रयासों की एकता तथा अपने साहसी योद्धाओं को सौहार्द पूर्ण समर्थन, समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि अपने अग्रिम पंक्ति में खड़े योद्धाओं , विशेषकर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान, अपने अभीष्ट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नितांत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि एक सत्कर्म, एक करुणामय कर्म, मानवता के त्राण के लिए किया गया एक भी संकल्पबद्ध प्रयास, वर्तमान की इस अंधेरी गुफा से बाहर निकलने के लिए एक बड़ा कदम सिद्ध होगा। attacknews.in

कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा कल जारी एक आम सूचना में बताया गया है कि कोरोना वायरस के संबंध में व्हाट्स एप, टि्वटर, फेसबुक आदि किसी भी माध्यम से भ्रामक जानकारी, गलत सूचनाएं तथा इस संक्रमण की दवाओं के संबंध में झूठी एवं भ्रामक जानकारी प्रेषित करने वालों के विरुद्ध आई टी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य अमले की जांच को लेकर फेसबुक पर अापत्तिजनक शेयर करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। attacknews.in

सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि 31 मार्च की दोपहर बड़वानी की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिता सिंगारे, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एस सत्या, सेंधवा के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ओ एस कनेल तथा अन्य स्वास्थ्य अमला सेंधवा के खलवाड़ी मोहल्ले में संदिग्ध मरीज की मृत्यु को लेकर पहुंचा था।

आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने वाला गिरफ्तार पुलिसकर्मी बर्खास्त

बिहार में बक्सर जिले के नावानगर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप में अपात्तिजनक वीडियो अपलोड करने के आरोपी एक पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। attacknews.in

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार की सुबह सोनवर्षा के रहने वाले शम्भू पटेल ने सोनवर्षा पुलिस आउट पोस्ट द्वारा बनाए गए साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप में एक अपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दी थी। इसके बाद नावानगर थाने के जमादार संतोष कुमार ने वीडियो को नावानगर थाना द्वारा बनाए गए सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप में भी अपलोड कर दिया। जब इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा को मिली तब उन्होंने नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को जमादार संतोष कुमार और युवक शम्भू पटेल पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने वाले दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मकसद से सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। attacknews.in

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अरनिया क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर निवासी राहुल देव ने अपनी फेसबुक आईडी से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से विवादित पोस्ट की जिसके आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मोदी और योगी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के गैसडी क्षेत्र से पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले मे मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। attacknews.in

पुलिस सूत्रो ने बताया कि गैसडी कस्बा इलाके निवासी जावेद सलमान सिद्दीकी नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का फोटो एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर पाोस्ट किया था।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले कथित पत्रकार को जेल

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में व्हाट्स एप के जरिये अफवाह फैलाने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कस्बा अनंतराम निवासी शैलेन्द्र सिंह ने पांच अप्रैल काे एक पोस्ट वायरल की जिसमें लिखा कि दिल्ली से आये 4-5 जमाती अनंतराम सराय में छुपे रहे और बीती रात गायब हो गये। इसकी लिखित शिकायत अनंतराम निवासी अशफाक खां ने की। पुलिस ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जांच की तो वायरल पोस्ट में कोई सत्यता नहीं पायी गयी।

आपतिजनक पोस्ट करने के मामले दो युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में झारखंड के पलामू जिले की छतरपुर और हरिहरगंज पुलिस ने आज दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। attacknews.in

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (छतरपुर) शंभू कुमार सिंह के वाट्सएप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वारिश रजवी नामक फेसबुक एकाउंट पर एक समुदाय विशेष के विरूद्ध टिप्पणी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। मामले की प्रारंभिक जांच के बाद वारिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । युवक के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार युवक हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर गांव निवासी है।

मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट, फारवर्ड तथा लाईक करने पर प्रतिबंध

मध्यप्रदेश में लोकशांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सामजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने या शेयर करने पर प्रतिबंध लगाया है। attacknews.in

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जारी आदेश के तहत जिले में सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश, चित्र तथा ऑडियो-वीडियो मैसेज पोस्ट करने, फारवर्ड या लाइक करने पर प्रतिबंध है।

सोशल मीडिया पर कोरोना संबंधी अफवाह फ़ैलाने पर दस गिरफ्तार

केरल के कोट्टायम इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण’कोविड 19′ को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। attacknews.in

गिरफ्तार किये गए लोगों पर तब्लीगी जमात से लौटे लोगों को लेकर फर्जी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप है। अग्निशामक दल ने दरअसल मंगलवार को यहां एक मस्जिद को सैनिटाइज़ किया था और इस दौरान बनी एक वीडियो को लेकर आरोपी ने सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी साझा कर दी थी जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई