नयी दिल्ली, 27 दिसंबर ।चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) की बैटन सौंपने को लेकर आयोजित किए जाने वाले पूर्व निर्धारित समारोह को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इस समारोह में 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को यह बैटन नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को सौंपनी थी।
थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के सदस्य होते हैं और इनमें से वरिष्ठतम अधिकारी को सीओएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।
यह दायित्व एक समारोह में “बैटन” हस्तांतरित कर सौंपा जाता है।
इस बार यह आयोजन शुक्रवार को आखिरी वक्त में रद्द कर दिया गया।
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में सरकार देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त कर देगी इसीलिए यह समारोह रद्द किया गया।
सीडीएस, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि जनरल रावत को ही थलसेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भारत का पहला सीडीएस नियुक्त किया जाएगा।