हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड 74 प्रतिशत मतदान Attack News 

नयी दिल्ली 09 नवम्बर । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज शांति शाम पांच बजे तक रिकार्ड 74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

निर्वाचन उपायुक्त संदीप सक्सेना ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चला और कुल 50 लाख 25 हजार 941 मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक 74 प्रतिशत ने वोट डाले ।

इसके बाद भी 500 मतदान केन्द्रों पर मतदाओं की कतारें लगी रही।attacknews

पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में मतदान आज समाप्त हो गया जहां भाजपा वीरभद्र सिंह नीत कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य की सत्ता से हटाने का प्रयास कर रही है।

भाजपा इसके साथ ही नोटबंदी और जीएसटी को लेकर प्रतिद्वंद्वी दलों के हमलों से बचाव का प्रयास भी करती रही । 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मैदान में उतरे 337 उम्मीदवारों में 60 निवर्तमान विधायक शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश उन कुछ राज्यों में से एक है जहां कांग्रेस का शासन है।

हिमाचल प्रदेश के साथ ही भाजपा शासित गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के रूख का एक संकेत होगा।

मतदान के लिए राज्य में 7525 मतदान बूथ की स्थापना की गई थी और चुनाव ड्यूटी में 37605 कर्मचारियो की तैनाती की गई थी । राज्य में मतदाताओं की संख्या 50,25,941 है।

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे समाप्त हो गया। यद्यपि कुछ बूथों पर लोग मतदान करने के लिए अभी भी पंक्तियों में खड़े रहे।