अहमदाबाद 22 नवम्बर । गुजरात चुनावों में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस के पाले में जाने के बाद बीजेपी ने हार्दिक और कांग्रेस दोनों पर पलटवार किया है।
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर पटेल समुदाय को बेवकूफ बना रही है।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि एक मूर्ख ने अर्जी दी और दूसरे मूर्ख ने ले ली।
गौरतलब है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज सुबह अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावों में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया।
हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण पर पाटीदारों की मांग मान ली है और पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के फॉर्मूले से सहमत है। हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस पाटीदारों को 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देगी और इसके लिए पार्टी राज्य में सर्वे कराएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस प्रस्ताव पास करेगी।
हार्दिक की प्रेस कांफ्रेंस का जवाब देते हुए नितिन पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज के सामने हार्दिक का नकाब उतर चुका है।
उन्होंने कहा कि हार्दिक अब वोट के लिए कांग्रेस पार्टी से सौदेबाजी करने में जुटे हुए हैं और अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांट रहे हैं।
नितिन पटेल ने हार्दिक पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हार्दिक अपने राजनीतिक फायदे के लिए अलग अलग जातियों को आपस में लडाने की कोशिश कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि पाटीदार लोग हार्दिक पटेल और कांग्रेस के प्रलोभनों से सतर्क रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान के हिसाब से 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देना संभव ही नहीं है।attacknews