अहमदाबाद 21 नवम्बर । पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस के बीच अब भी सीटों को लेकर समझौता नहीं हो सका है।
कहा जा रहा है कि इसी खींचतान को लेकर आज पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में अपनी पूर्व घोषित प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी ।
सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पटेल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। एक सीट को लेकर उनके और कांग्रेस नेताओं के बीच दूरी बन गई है और बातचीत के बावजूद इसका समाधान नहीं निकल पा रहा है। इसी वजह से आज हार्दिक पटेल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। हार्दिक एक सीट और चाहते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कल रात नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी ने रविवार को घोषित सूची में चार उम्मीदवार बदल दिए। कहा जा रहा है कि ऐसा हार्दिक पटेल की नाराजगी दूर करने के लिए किया गया है।
अब जूनागढ़ सीट पर अमित ठुम्मर की जगह भीखाभाई जोशी, भरुच में किरण ठाकोर के बदले जैश पटेल, कामरेज में नीलेश कुंबानी की जगह अशोकर जीरावाला और वराछा रोड सीट पर प्रभुल्ल भाई सी तोगड़िया के स्थान पर धीरूभाई गजेरा उम्मीदवार होंगे।
हार्दिक से नाराज पाटीदार
जिस कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ में पाटीदार आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल का साथ दिया था, आज पाटीदार समाज के नेता उसी कांग्रेस के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
पाटीदारों का आरोप है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले टिकट वितरण में पाटीदारों की भी दखल का भरोसा देने वाली कांग्रेस अब बदल गई है। कांग्रेस ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस सब से आहत हार्दिक पटेल ने अपने दुख को शायराना अंदाज में ट्वीट कर लोगों के सामने रखा। लेकिन अब मंगलवार दोपहर हार्दिक एक पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस के साथ अपनी डील को जनता के सामने रखने वाले थे जिसे अब रद्द कर दिया गया है ।
जानकारी के अनुसार, भाजपा के खिलाफ खड़े होने के लिए कांग्रेस की ओर से पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को कई भरोसा दिया गया था। लेकिन हाल में कांग्रेसी और पाटीदारों के बीच हुई मारपीट के बाद मामला बदलता नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं हार्दिक के रुख से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के बीच पर्दे के पीछे बातचीत जरूर हुई है। इस सब के बीच कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दो सूचियां भी जारी कर दी है, जबकि इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से टिकट बंटवारे में ज्यादा से ज्यादा पाटीदारों को मौका देने की गुजारिश की थी। वो भी अपने लोगों के लिए मांगा था।
सूत्रों के अनुसार, हार्दिक ने अपने दोस्तों, किरीत पटेल, ललित वसोया और मनोज पनारा के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा । बहरहाल, अब सबकी निगाहें हार्दिक पटेल पर गढ़ी हैं।
हार्दिक मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस और पाटीदारों के बीच के ‘गठबंधन’ को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करने वाले थे ।attacknews