अहमदाबाद, 06 नवंबर । गुजरात चुनाव के लिए सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ प्रचार अभियान में जुटे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल आज उनके विरूद्ध दायर राजद्रोह के एक मामले में आज यहां अदालत में पेश नहीं हुए।
अगस्त 2015 में यहां हुई पाटीदार अारक्षण रैली के बाद भडकी हिंसा के सिलसिले में क्राइम ब्रांच की ओर से दायर इस मामले के दो अन्य प्रमुख आरोपी चिराग पटेल तथा दिनेश बांभणिया हालांकि आज यहां सत्र अदालत में पेश हुए।attacknews
हार्दिक के वकील ने व्यस्तता के कारण उनके व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो पाने की अर्जी दी जिसे अदालत ने स्वीकार कर मामले की अगली सुनवाई की तिथि 13 नवंबर को तय कर दी।