गुना :मप्र:, 21 मई : मध्यप्रदेश के गुना जिले में आज सुबह रूठियाई कस्बे के समीप एक बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 47 लोग घायल हो गये।
निजी यात्री बस उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से अहमदाबाद जा रही थी।
गुना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक अस्थाना ने बताया कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रही बस गुना से लगभग आठ किलोमीटर दूर रूठियाई कस्बे के पास सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गयी। हादसे में बस चालक सहित सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 4 लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में डेढ़ साल की एक बच्ची भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
बताया जाता है कि शताब्दी बस जो बांदा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी कि अचानक सामने से आ रहे ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई घटनास्थल पर जब चीख पुकार मची तो स्थानीय लोगों ने आकर घायलों को बस से निकालने में मदद कर अलग-अलग साधनों से जिला अस्पताल की ओर रवाना किया वहीं पुलिस भी अपने स्तर पर घायलों को बचाने में जुटी रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बघेल ने बताया कि बस और ट्रक के एक्सीडेंट में 11 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
वही अलग-अलग साधनों से घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है।attacknews.in