गुना (म़ प्र) 27 अप्रैल । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्र की मोदी सरकार पर आज निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने पांच साल में देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है, लेकिन अब जनता की बारी है।
उन्होंने कहा कि जनता को भी मोदी सरकार को धूल चटाने का काम करना चाहिए।
श्री सिंधिया बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा करने के बाद खेरीखता गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किसानों से लेकर आदिवासी और हर ग्रामीण परेशान रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों की वन अधिकार भूमि के पट्टों के मामले में केंद्र की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में वकील तक खड़ा नहीं किया। जब आदिवासियों के खिलाफ ऑर्डर पास हुआ तो कांग्रेस ने अपने स्तर से कोर्ट में वकील भेज कर आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी है।
उन्होंने कहा कि किसानों से केंद्र सरकार ने वादा किया था कि खेती-किसानी की लागत कम की जाएगी और उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा लेकिन आज किसानों को उनकी उपज का सही दाम तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर मिलने वाला बोनस तक बंद कर दिया, लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद गेहूं पर दिए जाने वाला यह बोनस फिर से शुरू किया गया है।
उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों से जो वादे किए हैं वह हर हाल में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 40 हजार से ज्यादा किसानों के ऋण माफ हो चुके हैं और जो किसान शेष रह गए हैं उनके भी ऋण माफ होंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी श्री सिंधिया सिंधिया के साथ मौजूद रहे।
श्री सिंधिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपील की कि आने वाली 12 मई को सभी लोगों को अपने घरों से निकलकर वोट डालने के लिए एक घंटे का समय देना है। इसके बाद उनकी बारी रहेगी और वह क्षेत्र में विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और उनका संवाद और संबंध केवल पांच साल के लिए नहीं रहता।
इससे पूर्व श्री सिंधिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत ढोल बाजाकर नृत्यकर ग्रामीणों को मोहित किया।
attacknews.in