अहमदाबाद, 17 जनवरी । भारत के दौरे पर आये इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ कर स्वागत किया जिसके बाद हवाई अड्डे से महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम तक तीनो ने आठ किलोमीटर लंबे रंगारंग रोड शो में भाग लिया।
‘इंडिया कल्चरल रोड शो’नाम वाले इस रोड शो के लिए रास्ते में 50 मंच बनाये गये थे जिनमें केरल की कुचीपुड़ी, पंजाब के भंगड़ा नृत्य, असम के बिहू, राजस्थान के घूमर और गुजरात के रास गरबा और अन्य लोकनृत्यों समेत 15 राज्यों के नृत्यों और संस्कृति की झांकी वाले मंच भी थे।
इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये।रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग कतारबद्ध खड़े थे।
मोदी के गृह राज्य पहुंचने पर दोनों नेता इस्राइली प्रधानमंत्री की पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ यहां कार से सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे से निकले।
इस दौरान सड़क के किनारे करीब 50 मंच बनाये गये थे जहां से अतिथियों के स्वागत के लिये विभिन्न राज्यों से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।
शानदार तरीके से सजाई गयी सड़क के दोनों तरफ भारत और इस्राइल के झंडे लिये बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध खड़े थे।
मोदी और नेतन्याहू ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पर यह रोड शो खत्म हुआ।
आश्रम में गांधी के घर हृदय कुंज में मोदी ने उन्हें गांधी का कमरा और उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजें दिखाईं।
नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने बापू के चरखे पर भी हाथ आजमाया।
महान दूतों में से एक महात्मा गांधी-
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज महात्मा गांधी को मानवता के महान दूतों में से एक बताया।
नेतन्याहू आज सुबह ही यहां पहुंचे। वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़े रोडशो में शामिल हुए। इससे पहले वह साबरमती आश्रम गए।
आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने चार पंक्तियों का संदेश लिखा। उस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए हैं। संदेश में इस्राइल से आए अतिथि दंपति ने लिखा कि ‘‘उनका यह दौरा प्ररेणादायक रहा।’’
इस्राइल के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी करीब बीस मिनट तक आश्रम परिसर में रहे। वे महात्मा गांधी के आवास हृदय कुंज भी गए।
उन्होंने चरखा चलाया और कुछ मिनट के लिए पतंग भी उड़ाई।
गुजरात में मकर संक्रांति (उत्तरायण) के मौके पर लोकप्रिय पतंग महोत्सव आयोजित होता है।
महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम में लंबा वक्ता बिताया था।
प्रधानमंत्री ने कहा-मैं अपने मित्र नेतन्याहू का इंतजार कर रहा था-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार नवोन्मेष से लैस नए भारत के निर्माण के लिए नवोन्मेष अनुकूल तंत्र विकसित करने के प्रयास कर रही है।
मोदी ने अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ यहां के निकट देव धोलेरा गांव में उद्यमिता एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र देश को समर्पित करने के बाद यह बात कही।attacknews.in
मोदी ने कहा, ‘‘जब मैं पिछले वर्ष इस्राइल गया तो मैने अपना मन बना लिया था कि इस पहल के साथ इस्राइल से हमारे संबंध और घनिष्ट होने चाहिए और तब से ही मैं अपने मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने का इंतजार कर रहा था। वह यहां हैं और अब हम इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन कर रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम अपने देश में समूचे तंत्र को नवोन्मेष अनुकूल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। ताकि विचार भाव से बनें , नवोन्मेष विचारों से बने और नया भारत इन नवोन्मेषों से बने ।’’ इस दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि वह वहां मौजूद होने से प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। attacknews.in
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व आईपैड्स और आईपौड्स के बारे में जानता है लेकिन एक और आई है जिससे बारे में दुनिया को जानने की जरूरत है और वह है आई क्रिएट।’’ नेतन्याहू ने अपने भाषण का अंत ‘‘जय हिंद, जय भारत , जय इस्राइल , धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी’’ के साथ किया।attacknews.in