अहमदाबाद 20 नवम्बर । गुजरात चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है।इस लिस्ट में बीजेपी ने 28 नामों का एलान किया है।कुल मिलाकर अब तक 134 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए है।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने जारी किए तीसरे लिस्ट में सीनियर नेता रमण वोरा और पूर्व मंत्री सौरभ पटेल की सीटें बदल दी है।जबकि एक पूर्व मंत्री का टिकट काटा गया है।
इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे जबकि दूसरी लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम थे वहीं अब तीसरी सूची में 28 नाम है। यानि अब तक 134 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए है।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा, वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा। 18 दिसंबर को मतगणना होगी।attacknews