नई दिल्ली 17 नवम्बर । बीजेपी ने गुजरात चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अपनी लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पटेल समुदाय को भी लुभाने की कोशिश की है। बीजेपी द्वारा घोषित किए गए 70 नामों में से 17 पटेल समुदाय से हैं। वहीं कांग्रेस छोडकर बीजेपी में शामिल हुए 5 लोगों को भी टिकट मिला है।attacknews
बीजेपी ने अपनी लिस्ट में जिन 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमें प्रमुख उम्मीदवार मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतुभाई वाघानी के नाम शामिल हैं। विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव लडेंगे। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा से अपनी किस्मत आजमाएंगे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघानी भावनगर पश्चिम से चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस भी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे।