अहमदाबाद 19 नवम्बर । गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात में रविवार शाम कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की अहम बैठक हुई।attacknews
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि पाटीदार नेताओं से बातचीत कामयाब रही है और आरक्षण सहित सारे मुद्दों पर सहमति हो गई है। अब हार्दिक पटेल सोमवार शाम राजकोट में चुनाव से जुड़ा अहम एलान करेंगे। साथ ही सोलंकी ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि वो खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।
गुजरात में रविवार शाम हुई इस मीटिंग में गुजरात कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। दूसरी, तरफ हार्दिक खुद तो इस मीटिंग में नहीं थे लेकिन उनके बाकी करीबी कांग्रेस नेताओं से बात करने जरूर पहुंचे।
मीटिंग के बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि बातचीत कामयाब रही और सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। क्या फैसला हुआ है, इसकी जानकारी कल यानी सोमवार को हार्दिक पटेल खुद राजकोट में देंगे। सोलंकी ने कहा कि वो खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।
सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पटेल कांग्रेस से 20 सीटों की मांग कर रहे हैं। वहीं, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भी 12 सीट मांग रहे हैं। इसकी वजह से कांग्रेस की लिस्ट में देर गई । आपको बता दें कि बीजेपी दो लिस्ट जारी कर चुकी है।