नरेन्द्र मोदी ने दिखाया विजय का निशान और गुजरात में भाजपा का जश्न शुरू Attack News 

नयी दिल्ली/ अहमदाबाद , 18 दिसंबर । गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुुनावों के शुरुआती रुझान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयी निशान दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे श्री मोदी ने कार से उतरने के बाद मीडिया की तरफ देखकर हाथ हिलाया और उंगलियों से ‘विक्टरी’ का निशान बनाया।

गुजरात में भाजपा लगातार सातवीं बार सरकार बनाने की दिशा में अग्रसर है और हिमाचल प्रदेश में वह कांग्रेस को पीछे छोड़कर सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है।

उधर अहमदाबाद से खबर है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की सत्ता में वापसी के रूझानों को देखते हुए गांधीनगर में स्थित भाजपा के मुख्यालय ‘कमलम’ में जश्न शुरू हो गया।

मुख्यालय में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और मिठाईयां बांटी गई।

वहीं अहमदाबाद स्थित कांग्रेस के मुख्यालय में गिनेचुने लोग ही नजर आए।

भाजपा के लगातार छठीं बार सत्ता में आने के संकेत मिलते ही पार्टी कैप पहने और भगवा झंडे लहरा रहे भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे को जीत की बधाई देने लगे।

सत्तारूढ़ भाजपा के एक समर्थक ने कहा, ‘ कांग्रेस ने नकारात्मक राजनीति की और जाति का विषय उठाया। उन्होंने कहा कि विकास पागल हो गया है, जबकि सचाई यह है कि विपक्ष में बैठे लोग पागल हो गए हैं। गुजरात के लोगों ने जाति के बजाए विकास को समर्थन दिया । ’’attacknews.in