गांधीनगर, 14 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के साथ ही सत्तारूढ भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के लिए ‘करो या मरो की जंग’ और 2019 के लोकसभा चुनाव का ‘सेमीफाइनल’ तक करार दिये जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज राज्य के उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया और इस दौरान 67 प्रतिशत से अधिक मतदान का अनुमान है।
शाम पांच बजे मतदान समाप्ति के निर्धारित समय भी कई बूथों पर कतारें थी और नियमानुसार उस समय खड़े अंतिम मतदाता के वोटिंग के बाद ही इवीएम को सील किया जायेगा। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी, चार बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान के दौरान शुरूआती सुस्तरफ्तारी के बाद तेजी आ गयी थी और दोपहर बाद चार बजे तक औसतन 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।
सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान पहले धीमी गति से चला पर बाद में इसमें खासी तेजी आ गयी।
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पहले दो घंटे में केवल 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ था जो अगले दो घंटे यानी 12 बजे तक बढ़ कर 29.30 प्रतिशत और उसके बाद के दो घंटों यानी दो बज तक उछल कर 47.40 प्रतिशत हो गया ।attacknews.in