अहमदाबाद, 14 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज यहां शहर के राणिप इलाके के निशान विद्यालय बूथ पर मतदान किया।
भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले साबरमती विधानसभा क्षेत्र के तहत इस बूथ पर मतदान के लिए श्री मोदी महाराष्ट्र से यहां हवाई अड्डे पर आने के बाद दोपहर लगभग 12 बज कर दस मिनट पर सीधे निशान विद्यालय पहुंचे।
वह एक सामान्य मतदाता की तरह पांच मिनट तक कतार में खड़े रहे।
प्रधानमंत्री अपना मत डालने के लिए मतदान केंद्र पर कतार में खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजार किया। निशान उच्च विद्यालय में अपना वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों को इंक लगी अपनी अंगुली दिखाई।
वहां उपस्थित लोग मोदी, मोदी के नारे लगा रहे थे।
मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री मतदान केंद्र के बाहर कुछ दूर तक पैदल चले और सडक़ के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन किया । इसके बाद उन्होंने अपनी कार में पायदान पर खड़े होकर भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
इससे पहले गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री ने मुम्बई में स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी की श्रृंखला में पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी का जलावतरण किया और उसके बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के लोगों से विधानसभा चुनाव के लिए रिकार्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।attacknews.in