अहमदाबाद 12 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से सीप्लेन में सवार होकर मेहसाना जिले के धरोई बांध के लिए आज सुबह उड़ान भरी। गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन रहा ।
सरदार ब्रिज के निकट से मोदी एकल इंजिन वाले सीप्लेन में सवार हुए। यह पुल पुराने शहर को अहमदाबाद पश्चिम से जोड़ता है। देश में इस तरह के विमान की यह पहली उड़ान है।
प्रधानमंत्री नदी से विमान में सवार हो सकें इसके लिए विशेष बंदोबस्त किए गए थे। यहां एक विशेष जेटी बनाई गई थी।
विमान ने सरदार ब्रिज के छोर से उड़ान भरी। भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग ‘‘मोदी-मोदी’’ के नारे लगा रहे थे। अपनी तरह के पहले आयोजन को देखने के लिए साबरमती पर भीड़ उमड़ पड़ी थी।
विमान मेहसाना में धरोई बांध के जलाशय में उतरा।
इसके बाद प्रधानमंत्री धरोई से सड़क मार्ग के जरिए बनासकांठा जिले से होते हुए अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर में दर्शन के बाद वह सीप्लेन से ही अहमदाबाद लौट गए ।
मोदी ने कल एक चुनावी रैली में कहा था कि देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि एक सीप्लेन साबरमती नदी में उतरेगा। उन्होंने कल कहा था, ‘‘मैं सीप्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अहमदाबाद में आज रोड शो की योजना बनाई थी लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। मोदी ने कहा था, ‘‘ लेकिन मेरे पास वक्त था इसलिए मैंने सीप्लेन की मदद से अंबाजी जाने का फैसला लिया। ’’
मोदी ने कहा था, ‘‘ हर जगह तो हवाईअड्डे नहीं हो सकते इसलिए हमारी सरकार ने सीप्लेन रखने का फैसला किया। ’’
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कल कहा था कि देश के इतिहास में यह पहली बार होगा कि एक सीप्लेन पानी पर उतरेगा, वह भी साबरमी नदी पर।
देश में पहली बार पानी पर उतरा सी प्लेन, पीएम मोदी बने पहले यात्री
देश में पहली बार यात्रियों के लिए शुरू किए गए सी प्लेन ने उड़ान भरी है। पीएम मोदी इसके पहले यात्री बने हैं।
पीएम मोदी सी प्लेन से धरोई डैम पहुंचें और वहां से सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर गए। साबरमती रिवर फ्रंट पर सी प्लेन में पीएम मोदी के चढ़ने के लिए तैरता हुआ प्लेटफॉर्म बनाया गया था।
बता दें कि सी प्लेन को उड़ाने वाले पायलट अमेरिकी हैं।
यात्री विमान कंपनी स्पाइस जेट जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर 6 महीने से 10-12 यात्रियों के लिए पानी और जमीन पर उतरने वाले इस प्लेन का ट्रायल कर रही थी।
दरअसल, छोटे शहरों के बीच इस तरह से हवाई सेवा मुहैया कराने के लिए यह योजना अमल में लाई गई है।
क्या होता है सी प्लेन?
सी प्लेन पानी की ऊपर लैंड हो सकता हैं। इसे पानी पर से ही टेकऑफ भी कराया जा सकता है।
इनमें एंफीबियस कैटेगरी के प्लेन पानी के साथ ही जमीन पर भी लैंड कराए जा सकते हैं।
दुनिया में उड़ रहे ऐसे 200 एयरक्राफ्ट
सेटोची होल्डिंग्स कंपनी क्वेस्ट ब्रांड के तहत पानी और जमीन पर उतरने वाले एयरक्राफ्ट बनाती है। दुनिया में 10 साल से 200 कोडिएक क्वेस्ट एयरक्राफ्ट बनाए हैं, जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं।attacknews.in