वडोदरा, 10 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान पाकिस्तान का नाम बार बार लिया और इसी कड़ी में यह आरोप भी लगाया कि सेना ने मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले के बाद सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक की अनुमति तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमाेहन सिंह सरकार से मांगी थी पर इसकी इजाजत नहीं दी गयी।
उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि सेना के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि जब मुंबई में हमला हुआ था तो ताज होटल पर हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह से सर्जिकल स्ट्राइक की सेना ने इजाजत मांगी थी पर उन्होंने ‘देखता हूं बताता हूं’ वाला रवैया अपना लिया और कांग्रेस की सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी।
पर उरी में जब वायु सेना के कैंप पर हमला हुआ तो हमारी सरकार ने क्या किया यह सब जानते हैं।attacknews.in