दियोदर/डाकोर (गुजरात), 10 दिसंबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी और गुजरात की जनता ने पिछले तीन चार महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को इस तरह घेर लिया है कि वे उसमें से निकल नहीं सकते।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बूथों पर जाने की अपील करते हुए यह भी दावा किया कि राज्य से उद्योगपतियों (भाजपा) की सरकार जाने वाली है और जनता (कांग्रेस) की सरकार आने वाली है।
श्री गांधी ने दियोदर में एक चुनावी रैली में श्री मोदी पर और कड़े प्रहार करते हुए यह भी कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के कंपनी के बारे में कही इसलिए तो कुछ नहीं बोलते क्योकि वह गुजरात सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाने वाले श्री शाह से डरते हैं।attacknews.in