अहमदाबाद 27 नवम्बर । गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है।
ज्ञातव्य है कि आज ही दूसरे चरण के चुनावों के लिए नामांकन दाखिले करने का आखिरी दिन है। वहीं बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में पहले से घमासान मचा हुआ है।
ज्ञातव्य है कि इससे पहले बीजेपी पांच लिस्टों में 147 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी थी। शेष बचे हुए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट आज जारी की है। छठी लिस्ट में पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का नाम शामिल नहीं है। ज्ञातव्य है कि आनंदीबेन पटेल ने पहले ही चुनाव लडने से मना कर दिया था।
आनंदीबेन की जगह भूपेन्द्र पटेल को टिकट दिया गया है। पहले मीडिया में खबरें आ रही थी कि टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में चल रहे घमासान के बीच बीजेपी द्वारा फोन पर अपने उम्मीदवारों को पर्चा भरने के निर्देश दिए जा रहे थे। हांलांकि नामांकन भरने के आखिरी दिन बीजेपी ने अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 13 पाटीदार उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान शुरू हो गया था। पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने सडकों पर उतरकर टिकट कटने का विरोध किया था। टिकट बंटवारे से नाराज कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं पार्टी के और वरिष्ठ नेता ने अपने बेटे का टिकट कटने के बाद उसे निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था।attacknews