गांधीनगर, 25 नवंबर । गुजरात में पहले चरण में नौ दिसंबर 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी और विपक्षी कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया जैसे दिग्गजों समेत कुल 977 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए एच माणेक ने आज यह जानकारी देेते हुए बताया कि कल नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद अब कुल 977 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण के लिए 14 से 21 नवंबर तक हुए नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 1703 पर्चे भरे गये थे। 22 नवंबर को कुल 423 पर्चे जांच के दौरान रद्द हो गये थे।
कल नाम वापसी की अंतिम तिथि तक विभिन्न दलों के डमी उम्मीदवारों समेत 303 ने नामांकन वापस ले लिये थे। दूसरे चरण के लिए 20 से 27 नवंबर तक नामांकन तथा कुल 93 सीटों पर 14 दिसंबर को चुनाव होगा। दोनो चरणों की मतगणना एक साथ 18 दिसंबर को होगी।attacknews