अहमदाबाद 23 नवम्बर । गुजरात चुनाव को लेकर गर्माये माहौल के बीच सत्तारूढ बीजेपी अपने प्रचार अभियान की विधिवत शुरूआत 26 नवंबर को सभी करीब 50 हजार बूथों पर ‘मन की बात-चाय के साथ’ कार्यक्रम के साथ करेगी, जबकि अगले दिन 27 नवंबर और फिर 29 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4-4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मोदी 27 नवंबर को कच्छ जिले के मुख्यालय भुज, राजकोट जिले के जसदण, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में और 29 को मोरबी, सोमनाथ के निकट प्राची, भावगर के पालिताणा और नवसारी में सभाएं करेंगे। ये सभी क्षेत्र पहले चरण के चुनाव वाले इलाकों में हैं।
इससे पहले 26 नवंबर को सभी बूथ क्षेत्रों में पार्टी मन की बात चाय के साथ कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसमें सुबह चाय की चुस्की के साथ जनता से चर्चा होगी। उसी दिन शाम को पार्टी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी करेगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, नीतिन गडकरी, उमा भारती तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भाग लेंगी। बीजेपी का चुनावी मुद्दा वंशवाद और जातिवाद बनाम विकासवाद का होगा।attacknews