Home / घटना/दुर्घटना / गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस नेता से ही खुद को पिटवाकर लाइम लाइट में आने वाले पहले नेता बने attacknews.in

गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस नेता से ही खुद को पिटवाकर लाइम लाइट में आने वाले पहले नेता बने attacknews.in

सुरेन्द्रनगर, 19 अप्रैल । कांग्रेस में हाल में शामिल हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के पूर्व नेता हार्दिक पटेल को आज उनके गृह राज्य गुजरात में एक चुनावी सभा में मंच पर संबोधन के दौरान ही एक व्यक्ति ने तमाचा जड़ दिया, उधर वास्तविक तथ्य यह भी सामने आ रही है कि जिस व्यक्ति ने हार्दिक को थप्पड़ मारा वह भी कांग्रेस नेता है और राहुल गांधी के साथ उनकी नजदीकी भी है   ।

ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता से खुद को पिटवाकर लाइमलाइट में आने वाले पहले नेता नेता बन गये हैं हार्दिक पटेल क्योकि मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में भी इसी तरह का घटनाक्रम हुआ था जब हार्दिक के ही खासमखास ने इन पर हमला बोला था जिसका रहस्य बाद में सामने आया था ।बताया जा रहा है कि, सस्ती पब्लिसिटी और भाजपा के ऊपर दोषारोपण करने के लिए हार्दिक ने यह कृत्य किया है यानि यह एक तीर से दो निशाने करना चाहते थे ।

यह घटनाक्रम इस तरह है कि,सफेद कुर्ता पजामा और कांग्रेस के निशान वाली पट्टी कंधे पर रख हार्दिक सुरेन्द्रनगर जिले के वढवाण तालुका के बलदाणा गांव में आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। हार्दिक ने अपना संबोधन शुरू ही किया था कि दाढ़ी वाले एक प्रौढ़ व्यक्ति ने अचानक मंच पर आकर उन्हें तमाचा जड़ दिया। वह पाटीदार आंदोलन के दौरान मारे गये 14 युवकों की हत्या के लिए हार्दिक को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस के साथ उनके जुड़ने के विरोध में चिल्लाने लगा। अचानक पड़े तमाचे से हक्का बक्का रह गये हार्दिक के समर्थकों ने उस व्यक्ति को पकड़ कर उसकी भी पिटायी कर दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह आदमी महेसाणा जिले के कड़ी तालुका के जेसलपुर का रहने वाला है तथा उसका नाम तरूण है। पुलिस विस्तृत छानबीन कर रही है।

हार्दिक ने इस घटना के बाद भी अपना संबोधन जारी रखा। बाद में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि यह उन्हें डराने के लिए भाजपा की साजिश है। हमलावर बाहरी है स्थानीय नहीं।

यह पूछे जाने पर कि हमलावर ने उन पर पाटीदार आंदोलन के दौरान मारे गये 14 युवकों के शव पर राजनीति करने का आरोप लगाया, हार्दिक ने कहा कि हमलावार की बात को वह नहीं सुन पाये। पर अगर उसे कोई नाराजगी भी थी तो वह बात कर सकता था सीधे आतंकी की तरह मारना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस को इस बारे में औपचारिक सूचना देंगे ताकि भविष्य में उनकी हत्या या गंभीर हमले होने पर इसकी जिम्मेदारी तय हो सके।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेश परमार ने इसे भाजपा का षडयंत्र करार देते हुए कहा कि गुजरात में हार्दिक की सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ से सत्तारूढ़ दल घबरा गया है।

उधर, भाजपा ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि राजनीति में ऐसी चीजों का स्थान नहीं है। पार्टी के नेता राजू ध्रुव ने राजकोट में कहा कि पाटीदार समाज में उनके प्रति नाराजगी हो सकती है पर इस तरह के विरोध प्रदर्शन और निम्न स्तर की राजनीति का पार्टी समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपना हार देख कर कांग्रेस भाजपा पर कोई भी आरोप लगा सकती है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …