उज्जैन 12 मार्च | प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल सोमवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर उज्जैन आईं। राज्यपाल के आगमन पर पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर उनका जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
राज्यपाल श्रीमती पटेल पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर दोपहर 12.30 बजे पहुंची तथा इसके पश्चात सीधे प्रकाश नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र के लिये रवाना हुईं।
बच्चों से मिलना था इसलिए उज्जैन आने के बाद सबसे पहले यहीं आई -राज्यपाल
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती माताओं और बच्चों से भेंट की
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सबसे पहले सिंधी कॉलोनी प्रकाश नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची तथा वहां गर्भवती माताओं और बच्चों से मिलीं | उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें बच्चों से मिलना था इसलिए उज्जैन आने के बाद सबसे पहले वे बच्चों से मिलने के लिए आईं हैं |
राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को फलों की टोकरी उपहार स्वरूप भेंट की |
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती माताओं और छोटे बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है | गर्भवती माताओं को ऐसा भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए जो स्वादिष्ट के साथ-साथ पौष्टिक भी हो | बच्चों के लिए पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उनके विकास के वर्षों में बहुत सहायता करता है |
बच्चे बढ़ेंगे तभी देश का विकास हो सकेगा | गर्भावस्था में महिलाओं को विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए | केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भी गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए इसी उद्देश्य से प्रारंभ की गई है |
बच्चों से मिलने के पश्चात राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया | उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि कितने बच्चे समय पर आते हैं तथा उन्हें मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं |आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं पर राज्यपाल द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई ।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि आंगनवाड़ी केंद्रों में विगत कुछ दिनों से मंगल उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों का जन्मदिवस, नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है |
आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचने के पश्चात राज्यपाल का स्वागत परियोजना अधिकारी श्रीमती झनक सोनाने एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आरती भारती द्वारा किया गया | इसके बाद मंगल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यपाल ने छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया, जिन बच्चों का जन्मदिन था उनके साथ केक काटकर जन्म दिवस मनाया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा गर्भवती माताओं की गोद भराई कर सम्मान किया |
राज्यपाल द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभान्वितों से चर्चा भी की गई |
राज्यपाल ने सैयदना से सौजन्य भेंट की
मज़ारे नज़मी में जियारत की
इसके बाद राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने कमरी मार्ग स्थित मज़ारे नज़मी परिसर में बोहरा समाज के धर्मगुरू हिज होलीनेस सैयदना आलीकद्र मुफद्दल सैफुद्दीन से सौजन्य भेंट की।
इस दौरान राज्यपाल ने सैयदना साहब से कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें उपहार दिया। सैयदना ने भी राज्यपाल को भेंटस्वरूप शॉल और माला दी।
राज्यपाल ने सैयदना से औपचारिक चर्चा भी की।
सैयदना से सौजन्य भेंट के उपरान्त राज्यपाल ने मज़ारे नज़मी परिसर में स्थित बोहरा धर्मगुरूओं की मज़ारों पर भी अकीदत की माला पेश कर जियारत की।attacknews.in