नयी दिल्ली , 28 मई । प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों व अभिभावकों के एक नया शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किया है।
गूगल इंडिया की निदेशक सुनीता मोहंती ने बताया कि कंपनी # समरविदगूगल अभियान के तहत (13-18 साल) तक के किशोरों को गर्मी की छुट्टियों में विभिन्न गतिविधियों में शामिल रखेगी।
इसके तहत गूगल चार सप्ताह के लिए हर सप्ताह एक काम (असाइनमेंट) जारी करेगी।
मोहंती ने कहा ,‘ चार सप्ताह के बाद 100 बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ हमारे दिल्ली या हैदराबाद परिसर की यात्रा का मौका मिलेगा। ’attacknews.in