गोण्डा, 02 जून । उत्तर प्रदेश में गोण्डा-अयोध्या से सटी सीमा पर वजीरगंज क्षेत्र के टिकरी गांव में मंगलवार देर रात दो मंजिला मकान में हुये शक्तिशाली विस्फोट की जांच के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता(एटीएस) ,बम निरोधक दस्ता व स्पेशल फोरेंसिक टीमें समेत कई जांच एजेंसियाें ने गोण्डा पहुंचकर जांच शुरु कर दी।
देवीपाटन मंडल के पुलिस महानिरीक्षक डा.राकेश सिंह नें बुधवार को यहां बताया कि विस्फोट की घटना की जांच के लिये लखनऊ से एटीएस, अयोध्या से बम निरोधक दस्ता और गोरखपुर से स्पेशल फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है । उन्होंनें बताया कि मलबा पड़ा होने के कारण फिलहाल सिलेंडर के अवशेष नहीं मिल सके है ।
उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में विस्फोट के कारण मकान गिरने से कम से कम आठ लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बुधवार को बताया कि टिकरी गांव के एक दो मंजिला मकान में बीती रात जबरदस्त धमाका हुआ और मकान की छत भरभरा कर ढह गयी। इस हादसे में घर मे सो रहे लोग दब गये । मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों नें ग्रामीणों संग मिलकर मलबा हटवाया और एक एक करके आठ शवों संग सात घायलों को बाहर निकलवा लिया ।
उन्होनें बताया कि घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट से हुई घटना मे मकान की दीवार कच्ची होने के कारण छत ढह गयी । हादसे में करने वालों की पहचान नुरूल हसन के पुत्र शमशाद (23),मिराज (11), निसार अहमद (35),पुत्री रवीना बानो (38), निसार की पत्नी सायरुन निशा (37), पुत्री नूरी शबा (12) , पुत्र शहबाज अहमद (15) के अलावा आरिफ शेख के दो वर्षीय पुत्र मोहम्मद शोएब के तौर पर की गयी है।
वहीं गंभीर रूप से घायल इरशाद अहमद (32),रिहान (10),मोहम्मद जैद (8), मोहम्मद निजाम (10), गुलनाज (18),अनीसा (28) और नुरुल हसन (60) का उपचार चल रहा हैं । उन्होनें बताया कि पीड़ितों को सरकारी सहायता दी जायेगी । डीएम ने कहा कि घटना कि फोरेंसिक जांच जारी हैं ।