पणजी, 18 मार्च । गोवा के मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया और इस अवसर पर हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ अपने इस लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने मीरामार में हुई परिकर की अंत्येष्टि में हिस्सा लिया।
पर्रिकर की चिता को उनके ज्येष्ठ पुत्र उत्पल ने मुखाग्नि दी।
भाजपा के इस लोकप्रिय नेता की शवयात्रा ‘कला अकादमी’ से शुरू हुई जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सैकड़ों लोगों ने पूर्व रक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी।
पर्रिकर :63 वर्ष: के पार्थिव शरीर को फूलों से सजाये गये वाहन में रखा गया था। इसी वाहन से उनके पार्थिव शरीर को मीरमार तट पर ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया।
गोवा के इस लोकप्रिय नेता का रविवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हुआ था। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा हजारों की संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने आए आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ से लग रहा था। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आम नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की लम्बी कतार लगी हुई थी
लंबे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद रविवार को शहर के नजदीक अपने निजी आवास में अंतिम सांस लेने वाले श्री पर्रिकर की अंत्येष्टि राज्य के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर के स्मारक के समीप की गयी। इस दौरान श्री पर्रिकर के समर्थकों और अनुयायियों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे।
श्री पर्रिकर के पार्थिव शरीर को सुबह भाजपा कार्यालय ले जाया गया। वहां से उनका पार्थिव शरीर कला अकादमी लाया गया। लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए उतावले हो रहे थे।
कला अकादमी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री पर्रिकर के अंतिम संस्कार के दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भावुक हो गयी। पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता को राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा देख भावुक हो गये।
attacknews.in