Home / #coronavirus / गोवा में मेडिकल कालेज और अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 13 कोविड मरीजों की जान गईं,4 दिनों में 75 की मौत attacknews.in

गोवा में मेडिकल कालेज और अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 13 कोविड मरीजों की जान गईं,4 दिनों में 75 की मौत attacknews.in

पणजी, 14 मई । गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुक्रवार तड़के ऑक्सीजन की कमी से कोरोना वायरस संक्रमित कम से कम 13 लोगों की जानें गयीं। इसके साथ ही राज्य में पिछले चार दिनों में मृतकों का आंकड़ा 75 तक पहुंच गया।

पूर्व मंत्री एवं गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि तड़के दो से छह बजे तक चार घंटे मुश्किल की घड़ी रही।

उन्होंने कहा, “ गोवावासी तबाह हो गए और दिल टूट गए हैं, राज्य में कल रात दो बजे से सुबह छह बजे तक बहुत मुश्किल की घड़ी रही और इस दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण 13 लोगों की मौत हो गयी। हमें सिर्फ जांच की कार्रवाई चाहिए न कि एक और समिति की।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मौत हो रही है। सरकार के बजाय, उच्च न्यायालय को गोवा पर शासन करना चाहिए क्योंकि सरकार फोटो सेशन के अलावा और कुछ नहीं कर रही है और वह मामलाें को उजागर करने वालों के खिलाफ सिर्फ प्रकरण दर्ज कर रही है।”

राज्य में जहां 10 मई को चार घंटों में 10 लोगों की मौत हो गयी, 11 मई को भी ऑक्सीजन की कमी के कारण 21 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।

गोवा में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकारी एजेंसियों को खराब कोविड प्रबंधन और ऑक्सीजन की आपूर्ति के गलत प्रबंधन के मुद्दे पर सरकार की गंभीर स्वास्थ्य सुविधा को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन इसके बावजूद लोगों की मौत नहीं रुक पाई और 12 मई को 15 और 13 मई को 13 और लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गयी।
गोवा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरद मडोलकर ने कहा कि पिछले 14-15 दिनों से राज्य में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा छाया रहा, लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाए।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश attacknews.in

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत attacknews.in

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान- जनित,विज्ञान-संचालित और विज्ञान -आधारित’’ attacknews.in

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान-जनित, विज्ञान-संचालित और विज्ञान-आधारित’’

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई