मुंबई , 20 सितंबर । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट कर में कटौती समेत अन्य उपायों से सेंसेक्स ने शुक्रवार को 1,921 अंक की छलांग लगाई। यह एक दशक में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। वहीं , बाजार में उछाल से निवेशकों की संपत्ति 6.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मूल कंपनी कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही एक अक्टूबर के बाद स्थापित नई विनिर्माण इकाइयों के लिए कर को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है। इन उपायों के बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 138,54,439 करोड़ रुपये से बढ़कर 145,37,378 करोड़ रुपये हो गया।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स 1,921.15 अंक यानी 5.32 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। दिन में सेंसेक्स 2,284.55 अंक बढ़कर 38,378.02 अंक तक चला गया था।
इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 569.40 अंक यानी 5.32 प्रतिशत उछलकर 11,274.20 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई और एनएसई पर नकद कारोबार करीब तीन गुना होकर लगभग 90,000 करोड़ रुपये जबकि डेरिवेटिव कारोबार बढ़कर करीब 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी हीरो मोटोकॉर्प , मारुति , इडसइंड बैंक , बजाज फाइनेंस , एसबीआई , महिंद्रा एंड महिंद्रा , एचडीएफसी बैंक , हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी में रही। इन कंपनियों के शेयर 12.52 प्रतिशत तक बढ़े।
वहीं , दूसरी ओर पावरग्रिड , इंफोसिस , टीसीएस , एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर 2.39 प्रतिशत तक गिरे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा , ” सरकार की ओर से कॉरपोरेट कर में किया गया सुधार निवेशकों का खूब भाया और यह आने वाली तिमाहियों में आर्थिक परिदृश्य को सुधारने में मदद करेगा। अब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पास भारतीय बाजार में निवेश करने का अच्छा कारण है। यह कदम उपभोग और पूंजीगत खर्च को बढ़ाएगा। “
उन्होंने कहा , ” इसके अलावा , कंपनियों को ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए ज्यादा गुंजाइश मिलेगी …।’’
सप्ताह के दौरान , सेंसेक्स 629.63 अंक यानी 1.68 प्रतिशत जबकि निफ्टी 198.30 अंक यानी 1.79 प्रतिशत बढ़ा।
वित्त मंत्री की घोषणा के बाद रुपया में 40 पैसे मजबूत होकर 70.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में , शंघाई कंपोजिट सूचकांक , निक्की , कोस्पी में तेजी का दौर रहा जबकि हेंगसेंग में गिरावट रही।
यूरोप में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा था।
Home / आर्थिक / कार्पोरेट करों में कटौती से एक ही झटके में निवेशकों की सम्पत्ति 6.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट attacknews.in
कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट
कोरोना के कारण लगी पाबंदियों का असर आवक और लदान पर पड़ने से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई मई में बढ़कर 6.3% पर, 6 महीने के उच्चतम स्तर पर attacknews.in
नईदिल्ली 14 जून ।मई के महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच …
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कर सकता है कभी भी ‘‘बंद’’, कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा attacknews.in
कोलकाता 12 जून । स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल …
GST काउंसिल ने कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री समूह की सिफारिशों को मंजूरी दी,उत्पादों की 4 श्रेणियों- दवाएं, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन-उत्पादन उपकरण, टेस्टिंग किट की दरें तय की गई attacknews.in
नईदिल्ली 12 जून ।जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री …
कोरोना वैश्विक आपदा के इस कठिन समय में भी जून के पहले सप्ताह में भारत देश के निर्यात में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गइ है जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत attacknews.in
चंडीगढ़, 12 जून । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों में के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर …