नयी दिल्ली 29 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद किरण खेर आने वाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को क्लासिक फिल्म मानती हैं और उनका कहना है कि फिल्म में उनके पति अनुपम खेर ने बेहतरीन अभिनय किया है।
संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसपर विवादों का सिलसिला जारी हो गया है। जहां एक ओर अनुपम खेर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार के लिए सराहना मिल रही है, वहीं आलोचनाएं भी बराबर सामने आ रहीं हैं।
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर हो रहे विवाद पर किरण खेर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किरण खेर ने कहा कि मेरे पति ने फिल्म ने डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है और उन्होंने बेहद शानदार अभिनय किया है। सच कहूं तो इस फिल्म में उनका किरदार उनकी अब तक की बेहतरीन फिल्मी किरदारों में से एक है। लेकिन इसका विरोध हो रहा है और विरोधी मानसिकता वाले लोग इस फिल्म पर राजनीति कर रहे हैं। करने दो, जिसने विरोध करना है। कांग्रेसी जितना इस फिल्म का विरोध करेंगे, फिल्म उतनी ही लोकप्रिय होगी।
किरण खेर ने कहा कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और उनको इस बात का पूरा भरोसा है कि यह फिल्म कई रिकार्ड तोड़ेगी। निर्देशक करोड़ों रुपये लगाकर एक फिल्म बनाता है। ऐसे में किसी फिल्म का विरोध करना सरासर गलत है। ये उसकी मेहनत पर सवाल उठाने जैसा है। यह फिल्म परंपराओं को तोड़ने वाली शानदार फिल्म है। अनुपम जी ने मुझे बताया है कि ये फिल्म देखकर लोग मनमोहन सिंह जी को और भी ज्यादा इज्जत करने लगेंगे। मुझे लगता है कि इस फिल्म को भारत की ओर से आधिकारिक रुप से ऑस्कर के लिए भेजना चाहिए।
फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर ऋषि कपूर ने अनुपम खेर को काफी सराहा है। अनुपम की तारीफ करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा कि का फिल्म का ट्रेलर शानदार है। फिल्म पॉलिटिकल होने के साथ साथ इंटरेस्टिंग भी है। फिल्मों में अपनी शैली को लेकर आपका जो पैशन है वो बेहतरीन है। यही आप अपने एक्टिंग स्कूल में भी सिखाते हैं। और फिल्म में अक्षय खन्ना का लुक भी काफी प्रभावी है। पहले से ही आपको बधाई।
ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर अनुपम खेर ने जवाब देते हुए कहा कि आपके प्यार और उत्साह के लिए दिल से बधाई। ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टिर’ साथ में न्यूयॉर्क में देखेंगे।
attacknews.in